script…यहां 7 दिन में शिफ्ट होगी 11 केवी लाइन ! | ... 11 KV line will shift here in 7 days | Patrika News
जैसलमेर

…यहां 7 दिन में शिफ्ट होगी 11 केवी लाइन !

-सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं, समाधान की दी अधिकारियों को नसीहत

जैसलमेरFeb 13, 2020 / 08:40 pm

Deepak Vyas

...यहां 7 दिन में शिफ्ट होगी 11 केवी लाइन !

…यहां 7 दिन में शिफ्ट होगी 11 केवी लाइन !

जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को ग्राम पंचायत रामा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं प्रार्थना-पत्रा प्राप्त कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर जिलाधिकारी एवं ग्रामीण एक मंच पर बैठकर समस्याओं को जाने एवं उनका निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाए। जिला कलक्टर मेहता को रात्रि चौपाल के दौरान रामा सरपंच मोहनदान रतनू एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रामा ग्राम के बीच से जा रही 11 केवी विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के लिए पंचायत ने 50 प्रतिशत राशि जमा करवा दी, लेकिन अभी तक लाइन शिफ्ट नहीं हुई है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत से इसकी विस्तृत जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता विद्युत एनके जोशी ने बताया कि 7 दिवस में इस विद्युत लाईन को शिफ्ट करवा दी जाएगी। कलक्टर ने कृषि फीडर से अलग किए गए घरेलू फीडर के कार्य को प्राथमिकता से करने को कहा। चौपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षण व्यवस्था, राशन सामग्री वितरण व्यवस्था, आंगनवाड़ी केन्द्र सेवाओं के संचालन के बारे में भी ग्रामीणों से फीडबैक लिया एवं अधिकारियों को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए।
मेघा में होगा नलकूप चालू
रात्रि चौपाल के दौरान मेघा के ग्रामीणों ने बताया कि उनका नलकूप बंद है, लेकिन ग्रामीणों ने उस नलकूप के पाईपों को जन सहयोग से सही कर दिया है उसे शुरू करवाया जाए। जिला कलक्टर ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे इस नलकूप को शीघ्र ही चालू करवा दें।

Home / Jaisalmer / …यहां 7 दिन में शिफ्ट होगी 11 केवी लाइन !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो