scriptCrime: 5.50 लाख रुपए व 110 तोला चांदी के आभूषण पार | 5.50 lakh rupees and 110 tola silver jewelery Theft in bhaniyana | Patrika News
जैसलमेर

Crime: 5.50 लाख रुपए व 110 तोला चांदी के आभूषण पार

– दो अलग-अलग गांवों में वारदात, मामले दर्ज

जैसलमेरDec 12, 2023 / 08:29 pm

Deepak Vyas

Crime: 5.50 लाख रुपए व 110 तोला चांदी के आभूषण पार

Crime: 5.50 लाख रुपए व 110 तोला चांदी के आभूषण पार

भणियाणा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार की रात हुई दो चोरी की घटनाओं से हड़कंप मच गया। सर्दी के मौसम में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन में भय का माहौल है। सोमवार रात दो जगहों पर हुई चोरी की घटना में 5.50 लाख रुपए नकद व 110 तोला चांदी के आभूषण अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिसको लेकर पुलिस में मामले दर्ज किए गए है। भणियाणा पुलिस के अनुसार बागथल निवासी देवाराम पुत्र कुम्भाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने उसके घर में बने पड़वे में प्रवेश किया। यहां रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे 5 लाख रुपए नकद व 30 तोला चांदी के आभूषण चुरा लिए। घर के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। जब आवाज आई तो परिवार के लोग बाहर आए। उन्होंने देखा कि पड़वे के ताले टूटे हुए है और अंदर गए तो पेटी का ताला भी टूटा हुआ था। इधर उधर तलाश की तो एक व्यक्ति के पैर के निशान व मोटरसाइकिल के टायर के निशान मिले। अज्ञात चोर नकदी व आभूषण की पेटी रोड पर फैककर चला गया और जल्दी में 10 हजार 100 रुपए भी रोड पर ही पड़े मिले। इसी प्रकार खींवसर द्वितीय के हरियालीनाडी रामनगर निवासी राणाराम पुत्र बुधाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे उसेक घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। घर में वह व उसकी पत्नी सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर प्रवेश किया और सोने के 4 लूंग की जोड़ी, चांदी के 6 गजरिया की जोड़ी व चांदी के बाजूबंद व अन्य कुल 80 तोला चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद पेटी सहित उठाकर ले गए। खेत में ले जाकर पेटी का ताला तोड़ा और आभूषण व नकदी लेकर भाग गए। मंगलवार को सुबह उठे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक धन्नाराम विश्नोई ने पुलिस बल के साथ चोरी की दोनों घटनाओं का मौका मुआयना किया। दोनों पीडि़तों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News/ Jaisalmer / Crime: 5.50 लाख रुपए व 110 तोला चांदी के आभूषण पार

ट्रेंडिंग वीडियो