scriptमतदान में पोकरण फिर अव्वल, 87.79 फीसदी ने दबाया ईवीएम का बटन | 87.79 percent pressed the EVM button | Patrika News
जैसलमेर

मतदान में पोकरण फिर अव्वल, 87.79 फीसदी ने दबाया ईवीएम का बटन

वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई पोकरण विधानसभा

जैसलमेरNov 26, 2023 / 08:41 pm

Deepak Vyas

मतदान में पोकरण फिर अव्वल, 87.79 फीसदी ने दबाया ईवीएम का बटन

मतदान में पोकरण फिर अव्वल, 87.79 फीसदी ने दबाया ईवीएम का बटन

वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई पोकरण विधानसभा
सरहदी जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा ने इस बार भी मतदान प्रतिशत में प्रदेश भर में श्रेष्ठता साबित की है। गौरतलब है कि 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई पोकरण विधानसभा हर बार चुनाव के दौरान सर्वाधिक मतदान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार चुनाव में 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता थे, जिनमें से एक लाख 96 हजार 537 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिससे 87.79 प्रतिशत मतदान रहा। गत 2018 के चुनाव में पोकरण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रतिशत 88.44 प्रतिशत रहा था।

प्रदेश के प्रतिशत से अधिक पोकरण का मतदानप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कुल प्रतिशत से अधिक पोकरण विधानसभा का प्रतिशत रह रहा है। इस बार भी प्रदेश के कुल मतदान प्रतिशत से पोकरण विधानसभा का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। प्रदेश का कुल मतदान करीब 74.96 प्रतिशत रहा है। जबकि पोकरण विधानसभा में 87.96 प्रतिशत रहा।

वर्ष मतदाता मतदान प्रतिशत
2008 1,38,02 9 1,01,592 73.60
2013 162,838 1,41,599 86.96
2018 1,94,552 1,72,069 88.44
2023 2,23,881 1,96,537 87.79

Hindi News/ Jaisalmer / मतदान में पोकरण फिर अव्वल, 87.79 फीसदी ने दबाया ईवीएम का बटन

ट्रेंडिंग वीडियो