scriptफूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन | Anger of farmers explodes, protests stopped supply | Patrika News
जैसलमेर

फूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन

– वोल्टेज नहीं मिलने से कृषि नलकूप नहीं चलने से परेशानी-वार्ता के दौरान पुलिस जाफूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन- वोल्टेज नहीं मिलने से कृषि नलकूप नहीं चलने से परेशानी-वार्ता के दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनातब्ता भी तैनात

जैसलमेरNov 06, 2020 / 04:46 pm

Deepak Vyas

फूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन

फूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन


झिनझिनयाली. जिले के झिनझिनयाली स्थित132 जीएसएस विद्युतापूर्ति शुरू नही होने के कारण गुरुवार को गुस्साए किसानों ने 33/11जीएसएस झिनझिनयाली की आपूर्ति बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। किसान यूनियन ने बताया कि वोल्टेज नहीं मिलने के कारण किसानों के कृषि नलकूप नही चलने से किसान गत वर्षों से परेशानी से जूझ रहे है। विरोध प्रदर्शन के चलते मौके पर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता जीवणराम गर्ग व सहायक अभियंता फतेहगढ़ कैलाश चौधरी मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करने के लिए वार्तालाप की। किसानों ने उग्र रूप से आंदोलन व विरोध प्रदर्शन कर 132जीएसएस शुरू करने के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त करने की मांग रखी गई। इस दौरान 132 जीएसएस के सहायक अभियंता जेठूसिंह के नही पहुंचने के कारण किसानों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। शाम तक 132जीएसएस अधिकारियों के आने तक किसानों की भारी भीड़ 132 जीएसएस पर जमा रही, साथ ही डिस्कॉम के अधिकारियों को मौके पर रोक कर रखा गया। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी मौके पर चाक-चौबंद रही। किसान यूनियन में भगवानसिंह, सवाईसिंह, स्वरूपसिंह, डूंगरसिंह पूर्व सरपंच, जगमालसिंह, पृथ्वीसिंह, विकमसिंह, तारेंद्रसिंह, देवेंद्रसिंह, शम्भूसिंह, छोटूसिंह, जनकसिंह, जयसिंह, दानसिंह, मनोहरसिंह, जितेन्द्रसिंह, अनोपसिंह, शिवदानराम, लीलाराम चन्द्रवीरसिंह, झिनझिनयाली, शैतानसिंह, मूलसिंह, बलवीरसिंह, मगसिंह कुंडा, निम्बसिंह, खेतसिंह, आसुराम, भूरसिंह, पृथ्वीसिंह, अनोपसिंह, मोढ़ा सहित दो सौ से अधिक किसान मौके पर मौजूद थे।

Home / Jaisalmer / फूटा किसानों का गुस्सा, आपूर्ति बंद कर किया प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो