scriptकोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी | Awareness campaign continues for prevention and prevention of corona i | Patrika News
जैसलमेर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी

जैसलमेरOct 23, 2020 / 08:23 pm

Deepak Vyas

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी

जैसलमेर. कोरोना बचाव जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जैसलमेर शहर के वार्ड संख्या 35, 36, 39, 40 व नीरज बस स्टैण्ड एवं गुरुद्वारा के पास सार्वजनिक परिवहन बस, रिक्शा, ऑटो हुप्पर एवं बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क पहना कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जोधपुर संभाग प्रभारी रूडसिको जयपुर के परियोजना निदेशक, आवासन अशोक चौधरी ने जैसलमेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर यात्रा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने गरीब तबके के लोग जो फुटपाथ पर डेरा जमाए बैठे भिाखारी इत्यादि को कपड़े के मास्क वितरण करने की हिदायत दी एवं कहा कि सूती कपड़े के मास्क को उपयोग करने के बाद पुन: धोकर उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में ठेला चालकों को भी मास्क उपलब्ध करवाएं एवं कोरोना जागरूकता उपायों की जानकारी दी तथा उन्हें समझाईश की गई कि वे मास्क पहनकर ही अपना व्यवसाय चलाएं एवं अपनी एवं अपने ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा-पूरा ध्यान रखें।उन्होंने गड़ीसर, वाल्मीकि बस्ती, गांधी कॉलोनी तथा दर्जी मोहल्ला इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान चौधरी ने मास्क, बैनर, पोस्टर इत्यादि वितरित किये। उन्होंने सेनेटाईज एवं साबुन से से बार.बार हाथ धोने की आदत को अपनी जीवन में अपनाने की सीख दी। नगर परिषद जैसलमेर के अधिशासी अभियंता राधाकिशन चौधरी ने बताया कि इस दौरान अजय ढाका अधिशासी अभियंता रूडसिको जयपुर प्रभारी, पृथ्वीसिंह अधिशासी अभियंता स्वायत्त शासन विभाग, देवाराम सुथार उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर, अरुण कुमार संचित निरीक्षक पुलिस विभाग जैसलमेर, फतेहसिंह मीणा आयुक्त नगरपरिषद, जैसलमेर, सवाई सिंह उज्जवल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नगर परिषद जैसलमेर, सुशील कुमार यादव कनिष्ठ अभियंता, राजकुमार महतो कनिष्ठ अभियंता, नगर परिषद की जागरूक टीम और वार्ड पार्षदों ने जागरूकता अभियान के दौरान नागरिको को पोस्टरए स्टीकर, रंगोली बनाकर व मास्क वितरण कर कोरोना बचाव की सीख दी तथा समझाईश की।

Home / Jaisalmer / कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता अभियान जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो