scriptपीले चावल बांटने का अभियान शुरू, अयोध्या चलने का दे रहे निमंत्रण | Campaign to distribute yellow rice started in pokaran jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

पीले चावल बांटने का अभियान शुरू, अयोध्या चलने का दे रहे निमंत्रण

– अयोध्या चलने का दे रहे निमंत्रण
 

जैसलमेरDec 11, 2023 / 07:05 pm

Deepak Vyas

पीले चावल बांटने का अभियान शुरू, अयोध्या चलने का दे रहे निमंत्रण

पीले चावल बांटने का अभियान शुरू, अयोध्या चलने का दे रहे निमंत्रण

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से घर-घर जाकर पीले चावल बांटने का अभियान शुरू किया गया है। जिसे लेकर विहिप कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई। विहिप बाड़मेर विभाग के मंत्री पवन वैष्णव ने बताया कि पूजित अक्षत व राम परिवार के चित्र लेकर जैसलमेर जिला केन्द्र से पोकरण खंड पहुंचे। यहां विहिप, बजरंग दल व सनातन संस्कृति से जुड़ी सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देश के कई संतों के सानिध्य में मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अनुष्ठान में देशभर से लोग शामिल होंगे। 23 जनवरी से यह मंदिर देशवासियों के लिए दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिकाधिक संख्या में लोग भाग ले, इसके लिए विहिप की ओर से देशभर में घर-घर पीले चावल बांटने व निमंत्रण देने का अभियान शुरू किया गया है। जैसलमेर से लाए गए अक्षत कलश का कार्यक्रम के संयोजक नारायणसिंह लूणा ने विधि विधान से पूजन कर रामदरबार के सामने रखा। उन्होंने बताया कि पूर्व में राम मंदिर निर्माण अभियान चलाया गया था, जो सबसे बड़ा जनसंपर्क अभियान था। अब जनवरी में पूजित अक्षत वितरण अभियान राम मंदिर अभियान का अंतिम अभियान होगा।

अक्षत बांटने की दी जिम्मेवारी

उन्होंने बताया कि अक्षत कलश कार्यक्रम की जिम्मेवारियां बांट दी गई है। जिसके अंतर्गत पोकरण खंड संयोजक बींजराजसिंह रामदेवरा, सालमसिंह सांकड़ा, छायण मंडल संयोजक सुरेशकुमार, सहसंयोजक दुर्गसिंह, चंदनसिंह, सादा मंडल संयोजक कंवराजसिंह, सहसंयोजक दुर्गसिंह, भोमसिंह, रामदेवरा मंडल संयोजक आईरखसिंह, सहसंयोजक भोमसिंह, भंवरसिंह, लवां मंडल संयोजक संतोषकुमार, सहसंयोजक भंवरलाल, संतोष पालीवाल, ऊजला मंडल संयोजक अशोककुमार, झलारिया मंडल संयोजक गणेशाराम, सहसंयोजक सवाईसिंह, शंकरराम सुथार, देवीसिंह, नानणियाई मंडल संयोजक ओमप्रकाश, सहसंयोजक हिम्मतदान चारण, मूलसिंह गुड्डी, ओढ़ाणिया मंडल संयोजक जेठूसिंह, सहसंयोजक खुशालराम, खेताराम मेघवाल, सांकड़ा मंडल संयोजक रावलसिंह, सहसंयोजक गायड़पुरी, वीरमसिंह, भैंसड़ा मंडल संयोजक अचलसिंह, सहसंयोजक सांगसिंह, गुलाबसिंह, ओला मंडल संयोजक सवाईसिंह, सहसंयोजक बाबूलाल सुथार, सुरेन्द्रसिंह, मदासर मंडल संयोजक नरेन्द्रसिंह, सहसंयोजक नरपतदान, सवाईसिंह, जालोड़ा पोकरणा मंडल संयोजक गोपालसिंह, सहसंयोजक मदनसिंह, आमसिंह, सरदारसिंह की ढाणी मंडल संयोजक दमाराम, सहसंयोजक सोहन भारती, रामसिंह, भणियाणा मंडल संयोजक नरेन्द्र पालीवाल को बनाया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हनुमानराम धोलिया, जिला धर्माचार्य प्रमुख शिवा गहलोत, जिला सहमंत्री तनेरावसिंह राजगढ़, बजरंग दल जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा, अमृतराम मेघवाल, संस्कृत भारती के अमरसिंह, प्रेमसिंह, मोहनलाल पुरोहितसर, मुरलीधर आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो