scriptपरमाणु नगरी में रही चहल पहल, फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस | Chahal initiative in nuclear city, frustrated due to closure of fort a | Patrika News
जैसलमेर

परमाणु नगरी में रही चहल पहल, फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस

– फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस

जैसलमेरSep 20, 2020 / 08:02 pm

Deepak Vyas

परमाणु नगरी में रही चहल पहल, फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस

परमाणु नगरी में रही चहल पहल, फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस

पोकरण. कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण गत मार्च माह से सूने पड़े बाजारों में अब देशी पर्यटकों की चहल पहल नजर आ रही है। शनिवार को गुजरात सहित कई शहरों से आए श्रद्धालुओं ने कस्बे का भ्रमण किया। हालांकि पोकरण फोर्ट व बालीनाथ महाराज का आश्रम बंद होने से उन्हें मायूसी हुई, लेकिन श्रद्धालुओं की आवक से बाजार गुलजार नजर आए। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की महामारी चल रही है। गत मार्च माह में देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था। गत दो माह से बाजार खुल चुके है, लेकिन कई मुख्य स्थल अभी तक बंद पड़े है। विदेशी उड़ाने भी अभी तक शुरू नहीं होने के कारण पर्यटकों की आवक नहीं हो पा रही है, लेकिन देशी पर्यटकों की आवक शुरू हो चुकी है। शनिवार को रामदेवरा गांव मेें बाबा की समााधि पर मेला आयोजित हुआ। इस दौरान गुजरात से देश के कई हिस्सों से सैंकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे। बाबा की समाधि के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने पोकरण का भी भ्रमण किया। श्रद्धालुओं की आवक से कस्बे के फोर्ट रोड, व्यास सर्किल सहित मुख्य स्थलों पर रेलमपेल नजर आई। यहां आए श्रद्धालुओं ने बाजार से आवश्यक सामान की खरीदारी भी की।

Home / Jaisalmer / परमाणु नगरी में रही चहल पहल, फोर्ट व मंदिर बंद होने से हुए मायूस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो