scriptसीसुब महानिरीक्षक ने बॉर्डर पर महिला बीओपी का किया दौरा | Patrika News
जैसलमेर

सीसुब महानिरीक्षक ने बॉर्डर पर महिला बीओपी का किया दौरा

सीमा सुरक्षा बल राजस्थान जोधपुर के आइजी मकरंद देउस्कर जैसलमेर सीमा क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन 35 वीं वाहिनी, सेक्टर साउथ के महिला बीओपी लक्ष्मण का दौरा किया। इस दौरान महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर ने बीओपी लक्ष्मण का राउंड लिया तथा ऑपरेशनल तैयारी और बॉर्डर डोमिनेशन के संदर्भ में महिला प्रहरियों से बातचीत की।

जैसलमेरMay 09, 2024 / 09:05 pm

Deepak Vyas

jaisalmer border news
सीमा सुरक्षा बल राजस्थान जोधपुर के आइजी मकरंद देउस्कर जैसलमेर सीमा क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन 35 वीं वाहिनी, सेक्टर साउथ के महिला बीओपी लक्ष्मण का दौरा किया। इस दौरान महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर ने बीओपी लक्ष्मण का राउंड लिया तथा ऑपरेशनल तैयारी और बॉर्डर डोमिनेशन के संदर्भ में महिला प्रहरियों से बातचीत की। महिला प्रहरियों ने अलग अलग मोर्चो से चुनौतीपूर्ण हालात में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। आइजी ने बीओपी पर मौजूद महिला जवानों से बात की तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके साहस और देश की रक्षा में उनके योगदान को सराहा। उन्होंने महिला बीओपी के कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारने के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए डीआइजी सेक्टर साउथ विक्रम कुंवर के प्रयासों की सराहना की। सीसुब महानिरीक्षक ने भारत पाकिस्तान सीमा के साथ लगे तारबंदी का मुआयना किया तथा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ़ और केन्द्र सरकार की ओर से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उप महानिरीक्षक ऑपरेशन जोधपुर एस शिवा मूर्ति, विक्रम कुंवर उप महानिरीक्षक सेक्टर साउथ, शक्ति सिंह समादेष्टा 35 वीं वाहिनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News/ Jaisalmer / सीसुब महानिरीक्षक ने बॉर्डर पर महिला बीओपी का किया दौरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो