scriptसीसुब ने किया 5 किलोमीटर वॉकथान का आयोजन | Patrika News
जैसलमेर

सीसुब ने किया 5 किलोमीटर वॉकथान का आयोजन

देश में मेरा जीवन प्रवर्धन योजना के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के कार्मिकों की ओर से 5 किलोमीटर वॉकथान का आयोजन किया गया। वॉकथान का आगाज सीसुब के उप महानिरीक्षक योगेन्द्रसिंह राठौर ने मंगलवार सुबह हरी झंडी दिखाकर किया।

जैसलमेरMay 14, 2024 / 07:54 pm

Deepak Vyas

bsf news
देश में मेरा जीवन प्रवर्धन योजना के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के कार्मिकों की ओर से 5 किलोमीटर वॉकथान का आयोजन किया गया। वॉकथान का आगाज सीसुब के उप महानिरीक्षक योगेन्द्रसिंह राठौर ने मंगलवार सुबह हरी झंडी दिखाकर किया। वॉकाथन बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर से शुरू होकर जैसलमेर के हनुमान सर्किल से होते हुए वापिस क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर में पहुंचने पर वॉकथान का समापन किया गया। वॉकाथन में बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर में उपस्थित सभी अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि वॉकथान का उद्देश्य पानी की बचत व अहमियत, बिजली की बचत, पौधों व वृक्षों की देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एवं आधुनिक तकनीकी विकास के कारण पर्यावरणीय समस्यांए विश्व के समक्ष विकराल दैत्य के समान उजागर हो रही है। यदि हम सभी पर्यावरण के प्रति जागरुक रहेंगें तो पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे और यह करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है।

Hindi News/ Jaisalmer / सीसुब ने किया 5 किलोमीटर वॉकथान का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो