scriptकलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक | Collector took review meeting of departmental activities in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

कलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

-अधिकारियों को कहा- विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखें
 

जैसलमेरFeb 05, 2024 / 08:34 pm

Deepak Vyas

कलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे उस पर विशेष फोकस रखें। जिला कलेक्टर सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में आयोजित विभागीय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधिकक्षक राकेश राजोरा, सहायक निदेशक लोकसेवाएं सांवरमल रेगर, उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़, उपायुक्त उपनिवेशन रामस्वरूप चौहान के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।नलकूपों को प्राथमिकता से करें विद्युतीकृत

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जिले में विद्युत के हिसाब से हाई रिस्क पाइंट, क्षतिग्रस्त पोल, खराब ट्रांसफार्मर एवं विद्युत लाइनों की स्थिति की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल स्कीमों पर पर्याप्त वॉल्टेज से विद्युत आपूर्ति करवाने, जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराने की बात कही। उन्होंने जलदाय विभाग के 18 नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के लिए आगामी सप्ताह के लिए डिमाण्ड नोट जारी कराने, छत्रैल के 132 केवी जीएसएस के कार्य में प्रगति लाने, जवाहिर चिकित्सालय में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति रहे इसके लिए डेडीकेडेट फीडर के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।सुचारू हो पेयजल आपूर्ति

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू बनाये रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने उपायुक्त उपनिवेशन को भूमि आवंटन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता विद्युत को दव व गुंजनगढ़ पीएचडी नलकूपों के ट्रांसफॉमर शीघ्र ही बदलने की बात कही। उन्होंने खराब नलकूप व हेडपंपों के खराब होने की सूचना मिलते ही तत्काल दुरुस्त करवाने की कवायद कराने और अवैध जल कनेक्शनों को गंभीरता से हटाने के निर्देश दिए।

Hindi News/ Jaisalmer / कलेक्टर ने ली विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो