scriptCrime: पुलिस करती रही पीछा, चलती गाड़ी से फैंके कार्टन | Crime: Police kept chasing, cartons thrown from moving vehicle | Patrika News
जैसलमेर

Crime: पुलिस करती रही पीछा, चलती गाड़ी से फैंके कार्टन

– 4 कार्टन देशी शराब जब्त, पुलिस कर रही जांच

जैसलमेरNov 24, 2023 / 07:55 pm

Deepak Vyas

Crime: पुलिस करती रही पीछा, चलती गाड़ी से फैंके कार्टन

Crime: पुलिस करती रही पीछा, चलती गाड़ी से फैंके कार्टन

पोकरण कस्बे से क्षेत्र के धूड़सर गांव की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक गाड़ी का पीछा किया। हालांकि गाड़ी व उसमें सवार कोई व्यक्ति पकड़ में नहीं आया, लेकिन उसमें भरी शराब के कार्टन को सड़क पर फैंका गया। इस दौरान 4 कार्टन जब्त किए गए। जबकि शेष शराब नष्ट हो गई। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से अवैध शराब की धरपकड़, तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गुरुवार की शाम सूचना मिली कि एक गाड़ी में अवैध शराब भरकर फलसूंड तिराहे के पास से परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस बल ने फलसूंड तिराहे से गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। चालक ने गाड़ी को धूड़सर की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भगाया। इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया। गाड़ी के चालक ने तेज गति से भगाया और साथ सवार लोगों ने गाड़ी में भरे शराब के कार्टन धूड़सर जाने वाले कच्चे रास्ते पर बीच सड़क ही फैंकने शुरू कर दिए। तेज गति से चलती गाड़ी से कार्टन फैंकने व पीछे चल रही पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से कार्टन में भरी शराब नष्ट हो गई। धूड़सर गांव के पास गाड़ी झाडिय़ों से कच्चे रास्ते होते हुए निकल गई और पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकी। वापसी में पुलिस बल ने रास्ते में बिखरे कार्टन को एकत्रित किया। इस दौरान 4 कार्टन अवैध देशी शराब जब्त की गई। जबकि करीब 10 कार्टन अवैध देशी शराब नष्ट हो गई। थानाधिकारी लखावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गाड़ी व उसमें सवार लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। उनकी पहचान होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

Hindi News/ Jaisalmer / Crime: पुलिस करती रही पीछा, चलती गाड़ी से फैंके कार्टन

ट्रेंडिंग वीडियो