scriptJAISALMER NEWS-नाचना प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री के इस बड़े बयान ने राजनीति में मचाई… | During the migration stay, the big statement of the Union Minister | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS-नाचना प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री के इस बड़े बयान ने राजनीति में मचाई…

नाचना में छात्रावास, सत्याया में जीएसएस का लोकार्पण

जैसलमेरMar 12, 2018 / 07:40 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

union minister

नाचना में छात्रावास, सत्याया में जीएसएस का लोकार्पण
नाचना . राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में निर्मित शारदे बालिका छात्रावास का रविवार को लोकार्पण किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत, क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने फीता काटा। नाचना सरपंच किशनलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, जिला शिक्षाधिकारी मन्नालाल मीणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदनसिंह सोलंकी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षाधिकारी दलपतसिंह, पूर्व सरपंच चांदकंवर, रमसा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक हरीशसिंह गोठवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सुदूर सीमावर्ती व दूर दराज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रावासों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन स्थानों पर उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, उन गांवों की बालिकाएं इन छात्रावासों में रहकर विद्यालय में पढ़ाई कर सके तथा उच्च शिक्षा अध्ययन कर सके। उन्होंने कहा कि छात्रावास से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। छात्रावासों में बालिकाओं के लिए रहना व खाना नि:शुल्क दिया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत नाचना विद्यालय में डेढ़ करोड़ की लागत से दो मंजिला शारदे बालिका छात्रावास का निर्माण करवाया गया है। इसमें 30 कमरे, एक डाइनिंग हॉल, एक रसोईघर, गार्ड रूम, स्वागत कक्ष कार्यालय, 16 शौचालय व स्नानागार का निर्माण करवाया गया है। छात्रावास में 60 बालिकाओं को प्रवेश दिया गया है तथा आगामी शिक्षा सत्र में 100 बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के विकास व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों व विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने एक बालक को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।
जीएसएस का लोकार्पण
क्षेत्र के घंटियाली गांव में रविवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने नवनिर्मित जीएसएस का लोकार्पण किया। उन्होंने बिजली का बटन दबाकर जीएसएस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शेखावत व विधायक राठौड़ ने कहा कि सीमावर्ती नहरी क्षेत्र में स्थित दूर दराज गांवों व ढाणियों में लम्बे समय से विद्युत समस्या चल रही थी। यहां लम्बी विद्युत लाइनों के कारण पूरे वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति का नहीं होना, विद्युत तारों के टूट जाने से कई दिनों तक गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहना जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से घंटियाली में जीएसएस का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसएस निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति हो सकेगी तथा आए दिन हो रही विद्युत समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर सत्याया सरपंच भागीरथसिंह, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा, अधिशासी अभियंता बीआरके रंजन, सहायक अभियंता मोहनराम, कनिष्ठ अभियंता पुष्पेन्द्र मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। घंटियाली में जीएसएस निर्माण पर पूर्व सरपंच किशनसिंह, आनंदसिंह सहित ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का आभार जताया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत व विधायक राठौड़ ने सत्याया, नाचना, भदडिय़ा, अवाय, आसकंद्रा, अजासर, दिधु, टोटा, सांकडिय़ा, ताड़ाना, पांचे का तला, शेखों का तला, मदासर, मोहनगढ से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने घंटियाली गांव में बीएसएनएल टॉवर लगाने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, पूर्व सरपंच अजयपालसिंह, अमृतलाल पुरोहित, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नरेश व्यास, तुलछाराम, महंत निरंजनभारती, राणीदानसिंह छायण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS-नाचना प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री के इस बड़े बयान ने राजनीति में मचाई…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो