8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज में चुनाव का बिगुल बजा

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशी भी अपने प्रचार प्रसार में जुट गए है तथा उनकी ओर से विद्यार्थियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील करते नजर आ रहे है।

2 min read
Google source verification
pokaran

कॉलेज में चुनाव का बिगुल बजा

पोकरण. स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब हलचल शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशी भी अपने प्रचार प्रसार में जुट गए है तथा उनकी ओर से विद्यार्थियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मत एवं समर्थन की अपील करते नजर आ रहे है। जारी नियमों के अनुसार चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों, आदर्श चुनाव आचार संहिता व विभाग की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार होंगे। चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बाद ही अपना शिविर महाविद्यालय परिसर में लगा पाएंगे, लेकिन उनकी ओर से प्रचार के लिए मुद्रित सामग्री नहीं लगाई जाएगी।
तृतीय वर्ष का होगा अध्यक्ष व महासचिव
राजस्थान सरकार के शिक्षा ग्रुप चतुर्थ की ओर से गत वर्ष चुनाव नियमों की सूची जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत अध्यक्ष व महासचिव पद पर तृतीय वर्ष में अध्ययनरत तथा उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी ही चुनाव लड़ सकेंगे। नियमों के अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थी किसी भी शीर्ष पदों के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते। वे मात्र अपनी कक्षा के प्रतिनिधि का चुनाव ही लड़ पाएंगे।
छात्र संगठन जुटे प्रचार प्रसार में
छात्र संगठनों में गत दो दिनों से गुप्त बैठकों का दौर शुरू हो गया है। उनकी ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पदों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। रणनीति के अनुसार उनकी ओर से प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है। सोशल मीडिया के अलावा पोस्टर व पेंपलेट के माध्यम से मत एवं समर्थन की अपील की जा रही है।
यह होगा चुनाव कार्यक्रम
-राजकीय महाविद्यालय में एक सितम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-1 सितम्बर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
-4 सितम्बर तक आपत्तियां प्राप्त कर उनकी सुनवाई की जाएगी। उसी दिन अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
-5 सितम्बर को प्रत्याशियों की ओर से अपना नामांकन पत्र जमा करवाया जा सकेगा।
-इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
-6 सितम्बर को कोई भी उम्मीदवार अपना नाम वापिस लेने की घोषणा कर सकेगा।
-इसी दिन अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
-10 सितम्बर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा।
-11 सितम्बर को सुबह 11 बजे से मतगणना, चुनाव परिणामों की घोषणा व शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अब तक के आठ चुनाव एक नजर में
वर्ष अध्यक्ष पार्टी
2010 नरेन्द्रसिंह एबीवीपी
2011 खंगारसिंह एबीवीपी
2012 अभिषेक पुरोहित एबीवीपी
2013 उम्मेदसिंह एबीवीपी
2014 भाखरसिंह एनएसयूआई
2015 हरखाराम एसएफआई
2016 मुकेश माली निर्दलीय
2017 जितेन्द्र एबीवीपी

यह है विद्यार्थियों का गणित
कक्षा विद्यार्थी
बीए प्रथम वर्ष 146
बीए द्वितीय वर्ष 83
बीए तृतीय वर्ष 80
बीकॉम प्रथम वर्ष 23
बीकॉम द्वितीय वर्ष 39
बीकॉम तृतीय वर्ष 32
कुल:- 403