scriptरामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट शरू करने की कवायद | exercise to start oxygen plant in ramgarh | Patrika News
जैसलमेर

रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट शरू करने की कवायद

-15 अगस्त तक निर्माण कराने की पूर्ण होगी कवायद

जैसलमेरJul 20, 2021 / 07:24 pm

Deepak Vyas

रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट शरू करने की कवायद

रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट शरू करने की कवायद

जैसलमेर. सरहदी जिले के सरहदी क्षेत्र रामगढ़ में अब ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। रामगढ़ कस्बे में यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक उक्त कार्य को समयबद्ध करने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी ने कार्यादेश भी जारी कर दिए हैं। संबंधित फर्म को आगामी 15 अगस्त तक रामगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराने की कवायद पूर्ण करनी होगी। जानकारी के मुताबिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में रामगढ़ सीएचसी का चयन किया है। बताया जाता है कि जनसंख्या घनत्व की अधिकता और कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र रह चुके रामगढ़ को इसके लिए चयनित किया गया है। जानकारी यह भी सामने आई है कि रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उक्त ऑक्सीजन प्लांट करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। निर्धारित अवधि में कार्य पूण होने के बाद ऑक्सीजन की पाइप लाइन बिछाने की कवायद होगी। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जैसलमेर में संक्रमण अधिक रहा। करीब 20 हजार लोग पॉजिटिव हुए तो मौत का आंकड़ा 300 के करीब रहने की जानकारी भी सामने आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के अनुसार केन्द्र में सभी सीएचसी केन्द्रों पर ऑक्सीजन बेड चालू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। रामगढ़ सीएचसी में 300 एलएम क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा।
300 एलपीएम उत्पादन क्षमता
-प्लांट पर हर दिन 300 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रहेगी।
– स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती होने वाले करीब 50 गंभीर मरीजों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो