पूर्व में घटित आग की घटनाएं
– 24 मार्च को ग्राम देवा के पास धींगण खड़ीन के पास आई वन पट्टी में आग लग गई थी। जिससे काफी संख्या में पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए थे। साथ ही राष्ट्रीय पक्षी मोर के अलावा अन्य पक्षियों के जलने की संभावना जताई जा रही थी। आग पर काबू पाने के लिए जैसलमेर दमकल पहुंची। दो दिन में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।— 20 मई को इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी से निकलने वाली मण्डाउ नहर के किनारे वन पट्टी में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कार्मिकों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी घटना घटने से बच गई।