scriptशॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग | Fire in two transformers due to short circuit | Patrika News
जैसलमेर

शॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग

जैसलमेरMay 02, 2022 / 07:43 pm

Deepak Vyas

शॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग

पोकरण. कस्बे में सोमवार को तेज आंधी के कारण दो अलग-अलग जगहों पर तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मरों ने आग पकड़ ली। कस्बे के फोर्ट रोड पर रामप्रोल के पास लगे ट्रांसफार्मर की तारों में सोमवार को दोपहर हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर, फ्यूज व तारेंं धूं-धूं कर जलने लगी तथा तेज आवाज के साथ विस्फोट होने लगे। धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ौस से लोग एकत्रित हुए और डिस्कॉम को सूचना दी। करीब आधे घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बंद होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इसी प्रकार कस्बे के फलसूण्ड रोड पर लगे एक ट्रांसफार्मर की तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर तथा नीचे पड़े कचरे के ढेर में आग लग गई। कचरा व ट्रांसफार्मर में आग की लपटें उठती देख आस पड़ौस से लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर डिस्कॉम ने विद्युत आपूर्ति बंद की तथा नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया।
पहली आंधी ने खोली पोल
डिस्कॉम की ओर से कुछ दिन पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मरों व लाइनों के रख रखाव के नाम पर लगातार कटौती की गई थी, लेकिन सीजन की शुरुआती पहली आंधी ने ही डिस्कॉम की पोल खोल दी। सोमवार को आंधी का दौर शुरू होने के साथ कई जगहों पर तारें टूट गई तो दो जगहों पर ट्रांसफार्मरों में आग लग गई। ऐसे में डिस्कॉम के मेंटीनेंस के नाम पर की गई कटौती पर सवाल खड़े हो रहे है। जबकि जिम्मेदार उच्च अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो