scriptक्लोजर के अंदर मिला गोडावण का क्षत-विक्षत शव | Godavan's mutilated body found inside the closure | Patrika News
जैसलमेर

क्लोजर के अंदर मिला गोडावण का क्षत-विक्षत शव

– श्वानों या वन्य जीव ने ली दुर्लभ राज्य पक्षी की जान

जैसलमेरDec 19, 2023 / 08:36 pm

Deepak Vyas

क्लोजर के अंदर मिला गोडावण का क्षत-विक्षत शव

क्लोजर के अंदर मिला गोडावण का क्षत-विक्षत शव

जैसलमेर जिले के म्याजलार क्षेत्र में राष्ट्रीय मरु उद्यान में मंगलवार सुबह दुर्लभ राज्य पक्षी गोडावण का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। वन्य जीव प्रेमियों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गोडावण के क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की। वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ने बताया कि मंगलवार सुबह वे वन्यजीवों की देखरेख के लिए निकले हुए थे। इस दौरान म्याजलार गांव के पास मरु उद्यान क्षेत्र में आए क्लोजर में चौहानी चौकी के पास गोडावण का शव दिखाई दिया। शव के पंख और कुछ हड्डियां मौके पर मिली है। जिससे ऐसा लगता है कि स्वच्छंद घूमने वाले श्वानों या किसी अन्य वन्यजीव ने उसे अपना शिकार बनाया है। वन विभाग के कार्मिकों ने मौके से गोडावण के अवशेषों को अपने कब्जे में लिया है। उन अवशेषों को जांच के लिए देहरादून लैब में भिजवाया जाएगा।

वन्य जीव प्रेमियों में रोष

गोडावण की डीएनपी एरिया में ही मौत के मामले को लेकर वन्य जीव प्रेमियों में काफी गुस्सा है। राधेश्याम पेमानी ने कहा कि स्वच्छंद श्वानों द्वारा धड़ल्ले से दुर्लभ जीवों और पक्षियों का शिकार किया जा रहा है। वहीं डीएनपी के डीएफओ आशीष व्यास का कहना है कि मौके पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले हैं जिससे यह साबित होता हो कि श्वानों ने ही गोडावण का शिकार किया है। शिकारी जंगली बिल्ली, लोमड़ी या और कोई जंगली जीव हो सकता है। वैसे इसकी जेनेटिक लैब से जांच करवाई जाएगी। गौरतलब है कि जैसलमेर में गोडावण की अंतिम बार गणना 2018 में हुई थी। उस समय की गणना के अनुसार करीब 128 गोडावण थे। जिनमें 15 कम या ज्यादा हो सकते हैं। इनमें 29 गोडावण ब्रीडिंग सेंटर रामदेवरा और सम में है। अभी तक हुए हादसों में करीब 9 गोडावण की अब तक करंट आदि से मौत हो चुकी है।

Hindi News/ Jaisalmer / क्लोजर के अंदर मिला गोडावण का क्षत-विक्षत शव

ट्रेंडिंग वीडियो