scriptतेज अंधड़ ने किया बेहाल, बारिश ने दिलाई राहत | Heavy rain made trouble, rain brought relief in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

तेज अंधड़ ने किया बेहाल, बारिश ने दिलाई राहत

– नोख में गिरे ओले

जैसलमेरJun 06, 2021 / 12:42 am

Deepak Vyas

तेज अंधड़ ने किया बेहाल, बारिश ने दिलाई राहत

तेज अंधड़ ने किया बेहाल, बारिश ने दिलाई राहत

पोकरण. क्षेत्र में शनिवार शाम अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, तो बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। शनिवार को सुबह से ही भीषण गर्मी व उमस का दौर चल रहा था। दोपहर के समय तेज लू के थपेड़े चलने लगे। दोपहर दो बजे बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे उत्तर की तरफ से रेत का गुब्बार उठा तथा छह बजे तक देखते ही देखते रेत के गुब्बार ने पूरे कस्बे को अपनी आगोश में ले लिया। चारों तरफ आसमान में रेत की परत छा गई और तेज हवाएं चलने लगी। जिससे आमजन का बेहाल हो गया। करीब आधे घंटे तक चली आंधी के बाद तेज बौछारों के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक हल्की बारिश हुई। जिससे मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक भी रुक-रुककर रिमझिम फुहारों व तेज हवाओं का दौर जारी था। आसमान में बादल छाए हुए थे। आंधी के साथ ही कस्बे की विद्युत आपूर्ति भी बंद हो गई, जो देर शाम तक सुचारु हो पाई। जिससे लोगों को परेशानी हुई।
यहां हुई ओलावृष्टि
नोख. गांव सहित आसपास क्षेत्र में शनिवार शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शनिवार को दिनभर की भीषण गर्मी व उमस के बाद शाम करीब पौने चार बजे आसमान में बादल छाने लगे। इसके साथ तेज हवाएं व आंधी चलने लगी। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कुछ देर तक चली आंधी के बाद तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। पौन घंटे तक चली तेज बारिश से छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिससे मौसम सुहावना हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली। साढ़े चार बजे बारिश के साथ तेज रफ्तार से ओलावृष्टि भी हुई। करीब 15 मिनट तक रुक-रुककर बैर के आकार के बड़े ओले गिरे। ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी भी हुई। तूफानी आंधी व बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ पौधे, छप्पर, टिनशेड भी गए।

Home / Jaisalmer / तेज अंधड़ ने किया बेहाल, बारिश ने दिलाई राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो