scriptश्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित | Honored by giving merit certificate and memento for best performance | Patrika News
जैसलमेर

श्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

-जिला कलक्टर ने मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई-11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया

जैसलमेरJan 26, 2021 / 05:59 pm

Deepak Vyas

श्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

श्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

जैसलमेर. 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सोमवार को जैसलमेर जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर डीआरडीए हॉल मेंं जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आयोजित समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने सभी उपस्थितजनों को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई और मतदाता जागरुकता गतिविधियों के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारूपाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरीसिंह मीना, जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी शिवपाल एवं फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई सहित जन प्रतिनिधि अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पहचान पत्र वितरितए श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान
जिला कलक्टर मोदी ने समारोह में 10 नव मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए। जिले के श्रेष्ठ बीएलओ के रूप में शिक्षक मूलाराम राप्रावि अली खां की ढाणी, प्रबोधक पद्मदान राउप्रावि बोनाड़ा, शिक्षक शेराराम राप्रावि 2 एमडीए महादेवनगर, शिक्षक इन्द्रराज राप्रावि सदराउ तथा शिक्षक तुलछाराम राप्रावि जजो की ढाणीए डांगरी और श्रेष्ठ सुपरवाईजर के रूप में पुरखराज माली व्याख्याता राउमावि जैमला तथा ईशराराम व्याख्याता राउमावि रूपसी को योग्यता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय में सर्वश्रेष्ठ कार्य संपादन के लिए नायब तहसीलदार निर्वाचनद्ध सत्यप्रकाश खत्री तथा सहायक परियोजना अधिकार साक्षरता एवं सतत् शिक्षाद्ध राजेन्द्रसिंह भाटी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वीप के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम जयेश दैया तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू रैगर को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन साक्षरता क्लब ईएलसी का सम्मान एसबीके राजकीय महाविद्यालय तथा राउमावि कनोई को दिया गया। इनका प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार क्रमश: संजीव कुमार वर्मा तथा हरीश छंगाणी ने प्राप्त किया। समारोह स्थल के बाहर परिसर में मतदाता जागरुकता का संदेश देने वाली आकर्षक रंगोली सृजित करने वाली बालिकाओं चंचलए धनु व कंचन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
जागरुकता संचार में आगे आएंं
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने समारोह में उपस्थिजनों को संबोधित करते हुए ई एपिक सुविधा का अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार करने तथा मतदाता जागरुकता के व्यापक विस्तार पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए समर्पित सहभागिता के साथ काम करें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर एवं अतिरिक्त जिला आसूचना अधिकारी चन्द्रेश कुमार ने पॉवर पाइन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए ई.एपिक सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह का संचालन नायब तहसीलदार निर्वाचन सत्यप्रकाश खत्री ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो