31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी साल में सरकार सुधारेगी 74 सरकारी स्कूलों की सूरत !खर्च होंगे इतने करोड़

- 74 सरकारी विद्यालयों में 25 करोड क़े कार्य करवाए जाएंगे-समग्र शिक्षा अभियान के तहत कवायद

2 min read
Google source verification
jaisalmer

चुनावी साल में सरकार सुधारेगी 74 सरकारी स्कूलों की सूरत !खर्च होंगे इतने करोड़

जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में राज्य सरकार की ओर से चुनावी साल में विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए करीब 25 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान (समसा) की ओर से विद्यालय सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत की जाने वाली इस कवायद के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में आवश्यकतानुसार नए निर्माण करवाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। गत लम्बे समय से माध्यमिक सेटअप के इन विद्यालयों में नव निर्माणों की जरूरत महसूस हो रही थी, जिसे सरकार चुनावी साल में पूरा करने जा रही है।

यह करवाए जाएंगे कार्य
समसा के प्रोजेक्ट अप्रूव्ड बोर्ड ने जैसलमेर जिले के तीनों ब्लॉकों की करीब 75 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निर्माण करवाने को मंजूरी प्रदान की है। इसमें संबंधित विद्यालयों में 8 से लेकर 92 लाख तक के कार्य हो सकेंगे। इन कार्यों पर खर्च होने वाली राशि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वहन करेंगी। जानकारी के अनुसार सरकारी विद्यालयों को केंद्रीय मानकों के अनुरूप लाने के लिए ये निर्माण करवाए जाने हैं।नवक्रमोन्नत विद्यालयों में भी इसके तहत निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

सम ब्लॉक में सबसे ज्यादा काम
जानकारी के अनुसार जारी किए गए टेंडर में सबसे ज्यादा काम जिले के सम ब्लॉक में करवाए जाएंगे। सम ब्लॉक के तहत आने वाले 29 विद्यालयों की दशा सुधारी जाएगी। इसी तरह से जैसलमेर ब्लॉक के 25 और पोकरण के 20 विद्यालयों में काम होंगे। आने वाले दिनों में संवेदक अपनी दरें भरकर कार्यादेश प्राप्त करेंगे और कार्य शुरू हो जाएंगे।

गोपा विद्यालय की सूरत बदली
इधर, जैसलमेर जिले के सबसे बड़े एवं पुराने अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले अर्से से मुख्यमंत्री विद्यादान योजना के तहत अनेक कार्य करवाए जाने से रंगत में निखार आ गया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान भर के 10 विद्यालयों में उक्त योजना के तहत कार्य हुए। यहां 1955 से निर्मित विज्ञान कक्षों के प्लास्टर, फर्श पर कोटा स्टोन फ्लोरिंग, छत पर टुकड़ी तथा कक्षा कक्षों के बाहर रंगाई-पुताई आदि कार्य करवाए गए हैं। गोपा विद्यालय में लम्बे अर्से बाद हुए इन सुधारात्मक कार्यों से रियासतकालीन इमारत की षोभा में निखार आया है।

फैक्ट फाइल -
-74 विद्यालयों में करवाए जाएंगे कार्य
-03 ब्लॉक हैं जैसलमेर जिले में
-2018-19 पीएबी में कार्य मंजूर

विद्यालयों का होगा विकास
समसा के तहत करवाए जाने वाले कार्यों से संबंधित राजकीय विद्यालयों का विकास होगा। इससे शैक्षिक क्षेत्र में आधारभूत ढांचा भी मजबूत होगा।
-हरीसिंह गोठवाल, अति. परियोजना समन्वयक, समसा, जैसलमेर

Story Loader