12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- भीषण गर्मी में नगरपरिषद ने मुख्य सडक़ पर पानी उड़ेल किया राहत दिलाने का…

सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव, शुरू की नि:शुल्क आवास सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
Jaislamer patrika

Patrika news

जैसलमेर . भीषण गर्मी में स्वर्णनगरी में तपती सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव शुरू किया गा है। यहां मुख्य मार्गों पर नगरपरिषद की दमकल से तंदूर की माफिक तपती सडक़ों पर पानी से छिडक़ाव कर राहगीरों को राहत दिलाने की कवायद शुरू की गई है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 30 मई के अंक में ‘रिकार्ड छू रहा पारा, राहत के इंतजाम नहीं’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गय था। समाचार में लगातार उछल रहे पारे के बावजूद गर्मी से बचाव के उपाय नहीं करने की स्थिति से अवगत कराया गया, वहीं भीषण गर्मी में तपती सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करने की आवश्यकता जताई गई थी। नगरपरिषद क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों, ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों व बेसहारा लोगो के लिए तीन जगह नि:शुल्क आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण बस स्टैण्ड डेडानसर रोड, हनुमान चौराहा तथा रेल्वे स्टेशन के सामने शीतल हवा एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चौहान ने बताया है कि जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल के मार्गदर्शन में मुख्य सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव करवाया जाएगा। इसके साथ ही नगरपरिषद की ओर से गड़ीसर चौराहा व गोपा चौक में ठंडे पानी के लिए अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हनुमान सर्किल के पास, रेल्वे स्टेशन गेट नं. एक के सामने और ग्रामीण बस स्टेण्ड, डेडानसर रोड पर नि:शुल्क आश्रय स्थलों की व्यवस्था की गई है।