
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने जैसलमेर जिले से लगती भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण किया और सीमा सुरक्षा के संबंध में बीएसएफ अधिकारियों तथा जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीमा पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और विशेष दिशा निर्देश दिए।
महानिरीक्षक ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ मिलकर बॉर्डर एरिया का पैदल भ्रमण किया, जहां उन्होंने सीमा चौकियों का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने भारतमाला रोड का भी जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों से भी महानिरीक्षक ने बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर तथ्यहीन पोस्ट और भ्रामक खबरें अपलोड न करें, जिससे समाज में भ्रम फैलता हो।.इसके अलावा, महानिरीक्षक ने पुलिस थाना शाहगढ़ और पुलिस थाना म्याजलार का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस जवानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस थाना शाहगढ़ के थानाधिकारी उगमराज सोनी और पुलिस थाना म्याजलार के थानाधिकारी सज्जनसिंह भी उपस्थित रहे। महानिरीक्षक ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए जो दिशा निर्देश दिए, उससे सीमा सुरक्षा को और बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Updated on:
25 Apr 2025 09:09 pm
Published on:
25 Apr 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
