scriptपोकरण क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा | It rained heavily in Pokaran area | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा

– मंगलवार रात व बुधवार शाम हुई तेज बारिश

जैसलमेरSep 23, 2021 / 03:32 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र में  जमकर बरसे बदरा

पोकरण क्षेत्र में जमकर बरसे बदरा


पोकरण. क्षेत्र में बीते 24 घंटे से रुक-रुककर चल रहे बारिश के दौर से मौसम सुहावना हो गया। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार मंगलवार रात 22 एमएम बारिश रिकॉॅर्ड की गई। मंगलवार को सुबह बारिश के बाद दिनभर गर्मी व उमस का मौसम बना रहा। देर रात तेज बारिश का दौर चला। मध्यरात्रि बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। इसके बाद सुबह तक रुक-रुककर रिमझिम फहारों का दौर चलता रहा। बुधवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही और धूप छांव के मौसम के कारण गर्मी व उमस का माहौल रहा। शाम करीब पांच बजे बाद आसमान में पुन: घनघोर काली घटाएं छाने लगी। करीब सवा छह बजे तेज बौछारों के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई, जो करीब पौन घंटे तक जारी रही। बारिश के साथ छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। साथ ही मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया। लगातार बारिश से कई गली मोहल्लों के साथ सरकारी कार्यालयों, खाली पड़े भूखंडों, खेल मैदानों में पानी भर गया। जिससे आमजन को परेशानी हुई।
नेाख में 50 एमएम बारिश
नोख. गांव में मंगलवार रात हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मंगलवार को सुबह झमाझम बारिश हुई। तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। देर रात फिर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो 50 एमएम रिकॉर्ड हुई है। इस प्रकार 24 घंटे में 130 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश से कई जगहों पर पानी जमा हो गया। आम रास्तों पर कीचड़ जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। बुधवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही।
नाचना. गांव में बुधवार शाम 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया। गांव में दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। शाम छह बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। जिससे जगह-जगह पानी जमा हो गया। इसके बाद रुक-रुककर रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा। गांव के साथ ही आसपास क्षेत्र में भी बारिश के समाचार मिले है। जिससे किसानों के चेहरों पर रोनक नजर आ रही है। साथ ही चारे के उत्पादन से पशुपालकों भी खुश नजर आ रहे है। बारिश से अस्पताल मार्ग पर डिवाइडर के एक तरफ पानी जमा हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो