31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न, 2261 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

मोहनगढ कस्बे में िस्थत पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन सात ब्लॉक में स्थापित 16 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

मोहनगढ कस्बे में िस्थत पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन सात ब्लॉक में स्थापित 16 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया। चयन परीक्षा के लिए कुल 3871 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 2261 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 1610 अभ्यर्थी अनुपिस्थत रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम निवास शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार जांगिड़ की देखरेख में किया गया। सातों ब्लॉक में तहसीलदार को पर्यवेक्षक बनाया गया। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए। कस्बे के शहीद राजेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए। इन परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर दस बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा दोपहर 1:30 बजे संपन्न हुई। परीक्षा देकर वापस लौट रहे परीक्षार्थी एक दूसरे से प्रश्न पत्र के बारे में चर्चा करते नजर आए।

Story Loader