scriptवर्षों से आमजन व उसके हितों की रक्षा करता रहा है क्षत्रिय: चैतन्यराजसिंह | Kshatriya has been protecting the common man and his interests for yea | Patrika News
जैसलमेर

वर्षों से आमजन व उसके हितों की रक्षा करता रहा है क्षत्रिय: चैतन्यराजसिंह

-दशहरा उत्सव शस्त्र व शास्त्र पूजन का कार्यक्रम

जैसलमेरOct 28, 2020 / 10:52 am

Deepak Vyas

वर्षों से आमजन व उसके हितों की रक्षा करता रहा है क्षत्रिय: चैतन्यराजसिंह

वर्षों से आमजन व उसके हितों की रक्षा करता रहा है क्षत्रिय: चैतन्यराजसिंह

जैसलमेर. क्षत्रिय सदैव से शक्ति उपासक रहा हैं। आज से ही नहीं जब से सृष्टि की रचना हुई है। क्षत्रिय का कर्तव्य आमजन की रक्षा करना एवं आमजन के हितों के लिए लडऩा रहा है, जब हमारे पास अधिकार थे हमने स्वयं के लिए नहीं बल्कि प्रजा के हितों की रक्षा की है। आमजन के बीच रहे हैं। कोई भी पीड़ा लेकर के हमारे पास आ जाता था, हम उसकी रक्षा करने के लिए तत्पर हो जाते थे। यहां राजपूत राजपूत छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राजघराने के चैतन्यराजसिंह ने कहा कि शास्त्र हमें यह बताते हैं कि शस्त्र का प्रहार किस पर और किस तरह से करना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर शस्त्र व शास्त्रों की पूजा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष दुष्यंतसिंह ने वर्तमान समय की परिस्थितियों पर अपने विचार व्यक्त रखे और अवगत कराया कि किस तरह से हम अपने उसी गौरव की ओर लौटें, जिस गौरव के लिए हमारे पूर्वज अपने कर्तव्य का पालन करते थे।
समिति सचिव सवाई सिंह देवड़ा ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थतियों पर चिंतन करने की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में भोजराजसिंह तेजमालता ने मंगलाचरण करवाया। युवा नेता नरेंद्रसिंह बैरसियाला ने कहा कि हम विचार करें कि किस तरह की परिस्थितयों से हम जूझ रहे हैं। यदि ऐसा ही होता रहा तो हमारा पतन निश्चित है। हमें अपनी उपयोगिता को हमें जुटाना होगा, जो वस्तु अनुपयोगी हो जाती है। पदमसिंह पूनमनगर ने शस्त्रों की महत्ता बताई व ऐसे आयोजन करने की सराहना की। हिन्दूसिंह म्याजलार ने बताया कि दशहरा उत्सव शस्त्र व शास्त्र पूजन का कार्यक्रम क्षत्रिय युवक संघ की परंपरागत विधि द्वारा मंगलाचरण गणेश वंदना से प्रारम्भ होकर सहगीतों के साथ मंत्रोच्चारण के बाद समापन किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्रसिंह पूनमनगर, सुखपालसिंह चेलक, महिपालसिंह डांगरी, मनोहरसिंह कुंडा, प्रयागसिंह भेसड़ा, लालूसिंह सोढा, एवनसिंह, दिनेशपालसिंह, सरदारसिंह, महेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, जसवंतसिंह तेजमालता, अमरतसिंह के साथ अधिकतम संख्या में युवा उपस्थित थे। संचालन व्यवस्थापक विशनसिंह लोद्रवा ने किया।

Home / Jaisalmer / वर्षों से आमजन व उसके हितों की रक्षा करता रहा है क्षत्रिय: चैतन्यराजसिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो