scriptLoksabha election 2024: 18 व 19 वर्ष के 2.81 तो 20 से 25 वर्ष के 10.60 प्रतिशत युवाओं ने किया मतदान | Lok Sabha: 2.81 percent of youth aged 18 and 19 years and 10.60 percent of youth aged 20 to 25 years voted | Patrika News
जैसलमेर

Loksabha election 2024: 18 व 19 वर्ष के 2.81 तो 20 से 25 वर्ष के 10.60 प्रतिशत युवाओं ने किया मतदान

जोधपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल पोकरण विधानसभा में शुक्रवार को हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए है। शनिवार की देर शाम जारी हुए सही आंकड़ों के अनुसार दो लाख 25 हजार 275 में से एक लाख 56 हजार 282 जनों ने मतदान किया। इस प्रकार 69.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जोधपुर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में सर्वाधिक है।

जैसलमेरApr 28, 2024 / 08:18 pm

Deepak Vyas

pokaran
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल पोकरण विधानसभा में शुक्रवार को हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए है। शनिवार की देर शाम जारी हुए सही आंकड़ों के अनुसार दो लाख 25 हजार 275 में से एक लाख 56 हजार 282 जनों ने मतदान किया। इस प्रकार 69.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जोधपुर संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में सर्वाधिक है। विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 19 हजार 772 पुरुष व एक लाख पांच हजार 503 महिला मतदाता है। जिनमें से 83 हजार 948 पुरुषों और 72 हजार 334 महिलाओं ने मतदान किया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 70.09 व महिलाओं का 68.56 प्रतिशत रहा। साथ ही युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। इसके अलावा पोकरण कस्बे की अपेक्षा गांवों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ मतदान किया।

30 हजार युवाओं ने किया मतदान

पोकरण विधानसभा में जारी आंकड़ों के अनुसार 18 से 19 वर्ष के छह हजार 350 युवाओं ने मतदान किया, जो कुल मतदाताओं का 2.81 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 20 से 25 वर्ष के 23 हजार 881 मतदाताओं ने मतदान किया, जो कुल मतदाताओं का 10.60 प्रतिशत है।

शहर से ज्यादा गांवों में मतदान

विधानसभा क्षेत्र के शहर की अपेक्षा गांवों में 5.42 प्रतिशत ज्यादा रहा। पोकरण कस्बे में कुल 16 हजार 911 मतदाता है। जिनमें आठ हजार 832 पुरुष व आठ हजार 79 महिला मतदाता है। कस्बे में पांच हजार 912 पुरुषों व चार हजार 972 महिलाओं ने मतदान किया। कस्बे में 64.36 प्रतिशत मतदान रहा। पुरुषों ने 66.94 व महिलाओं ने 61.54 प्रतिशत मतदान किया। इसी प्रकार पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल एक लाख 10 हजार 940 पुरुष व 97 हजार 424 महिला मतदाता है। इनमें से 78 हजार 36 पुरुषों व 67 हजार 362 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो 69.78 प्रतिशत रहा। ग्रामीण क्षेत्र में 70.34 प्रतिशत पुरुषों व 69.14 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।

2014 से ज्यादा तो 2019 से कम मतदान

विधानसभा चुनाव से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जाती है। इस बार 2014 के लोकसभा चुनाव से एक प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है तो 2019 के मतदान की अपेक्षा पांच प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में करीब 68.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 में 74.63 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। जबकि 2024 में मतदान प्रतिशत 69.37 प्रतिशत रहा है, जो 2014 के चुनाव से 1.17 प्रतिशत ज्यादा और 2019 के चुनाव से 5.26 प्रतिशत कम है।

Home / Jaisalmer / Loksabha election 2024: 18 व 19 वर्ष के 2.81 तो 20 से 25 वर्ष के 10.60 प्रतिशत युवाओं ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो