scriptमेरा वोट मेरा संकल्प – युवाओं को मिले प्रोत्साहन, आमजन का दु:ख दर्द समझे | mera vote mera sankalp-saIncentives to youth, Understand grief of mass | Patrika News
जैसलमेर

मेरा वोट मेरा संकल्प – युवाओं को मिले प्रोत्साहन, आमजन का दु:ख दर्द समझे

सरहद के समीप बसे जैसलमेर जिले के युवा मतदान को लेकर उत्साहित है, साथ ही वे लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में भागीदार बन राजनीति को स्वच्छत व मजबूत बनाने को लेकर भी संकल्पित है।

जैसलमेरNov 04, 2018 / 12:07 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

मेरा वोट मेरा संकल्प – युवाओं को मिले प्रोत्साहन, आमजन का दु:ख दर्द समझे

सरहद के समीप बसे जैसलमेर जिले के युवा मतदान को लेकर उत्साहित है, साथ ही वे लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में भागीदार बन राजनीति को स्वच्छत व मजबूत बनाने को लेकर भी संकल्पित है।

साक्षी दाधिच (19)
जनप्रतिनिधि जनता के दुख: दर्द मे सदैव साथ रहे। सभी वर्गो को साथ लेकर चले सही मायने मे यही शुद्ध राजनीति है।

आशा केवलिया (19)
जनहित के कार्यों को मिले महत्व
राजनीति मे महिलाओं की भागीदारी अधिकाधिक होनी चाहिए। जनहित के कार्याे को ज्यादा महत्व मिलना चाहिए।

खींवराज गर्ग (23)
किसानों का हो विकास
ग्रामीण समुदायों में अधिक मात्रा में कृषि कार्य किया जाता है इसी लिए भारत को भारत कृषि प्रधान देश की संज्ञा भी मिली हुई है। लगभग 70 फीसदी भारतीय लोग किसान हैं। किसान भारत देश के रीढ़ की हड्डी के समान है।

पुनित वासू (23)
सत्यता ही हो आधार
युवाओं का राजनीति में भाग लेना जरूरी हैै। सत्यता के आधार पर चुनाव लडऩे वाला जनप्रतिनिधि ही मेरी पसंद होगा। राजनीति में ऐसे लोगों की जगह नहीं हो जो चुनाव जीतकर बस शक्ति हासिल करना चाहते हो।

सुरेश सोनी (25)
युवाओं को रोजगार के अवसर मिले
जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सभी लोगों के विकास के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को वोट दूंगा। युवाओं के रोजगार के लिए कार्य कर सकें।
पदमसिंह राघवा (23)
युवा शक्ति को मिले प्रोत्साहन
राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरुरी है।का आना जरूरी हैं, ताकि नए भारत के निर्माण में युवा शक्ति अपना योगदान दे सके।


मयंक पुरोहित (21)
सभी वर्गों का हो विकास
किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित अन्य सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले प्रतिनिधि को चुनना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में विकास होना चाहिए।
हुकमसिंह (22)
मिले सुविधाएं
चुनाव में दावेदारी कर रहे व्यक्ति की छवि को देखकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। पर्यटन व चिकित्सा के क्षेत्र में विकास को गति मिलनी चाहिए।

जयन्त चूरा (21)
युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतन जरूरी
ऐसा जनप्रतिनिधि मेरी पसंद होगा, जो युवा के भविष्य को लेकर चिंतित हो। रोजगार के अवसर हर किसी को मिले। नेता को किसानों की तरफ भी ध्यान आकर्षित करना जरूरी है।
जसवंत जोशी (21)
तकलीफों को समझा जाएं
राजनीति मे ईमानदार छवि व आमजन की तकलीफों को समझने वाले लोगों की जरूरत है। लंबे समय से ऐसे राजनेताओ की कमी देखी जा रही है।

Home / Jaisalmer / मेरा वोट मेरा संकल्प – युवाओं को मिले प्रोत्साहन, आमजन का दु:ख दर्द समझे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो