scriptसर्द रात में परेशान होते रहे मरीज व परिजन, पुलिस ने की मदद | Patients and family members remain troubled in cold nights | Patrika News
जैसलमेर

सर्द रात में परेशान होते रहे मरीज व परिजन, पुलिस ने की मदद

-बालिका को किया जोधपुर रैफर

जैसलमेरDec 11, 2023 / 08:28 pm

Deepak Vyas

सर्द रात में परेशान होते रहे मरीज व परिजन, पुलिस ने की मदद

सर्द रात में परेशान होते रहे मरीज व परिजन, पुलिस ने की मदद

पोकरण कस्बे के राजकीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर सर्द रात में जानकारी व रुपए के अभाव में परेशान होते मरीज व परिजनों की पुलिस ने सहायता कर जोधपुर रैफर करवाया। जानकारी के अनुसार कस्बे के शिवपुरा निवासी सुनीता (10) पुत्री ओमप्रकाश को तेज बुखार आने के बाद रविवार की देर रात करीब 11 बजे तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों की ओर से राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक से जांच करवाई तो उन्होंने अस्पताल से रैफर कार्ड बनवाने और तत्काल जोधपुर ले जाने की बात कही। परिजन को पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे अस्पताल के मुख्य गेट पर आकर बैठ गए। इस दौरान बालिका की तबीयत बिगडऩे लगी और वह अचेत हो गई। परिजन जानकारी के अभाव में इधर उधर से मदद की गुहार लगाने लगे। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस हेड कांस्टेबल रोहित पालीवाल ने देखा तो परिजनों से बात की। परिजनों ने बताया कि चिकित्सक ने उनकी बच्ची को जोधपुर ले जाने का कहा है, लेकिन उनके पास एम्बुलेंस किराए कर जोधपुर ले जाने के लिए रुपए नहीं है। इसके लिए वे मदद मांग रहे है। जिस पर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की नि:शुल्क सेवा की जानकारी दी। 108 एम्बुलेंस के कॉल सेंटर पर बात करने पर उन्होंने चिकित्सक से निर्देश व रैफरेंस दिलाने पर ही जोधपुर ले जाने की बात कही। जिस पर पुलिस मरीज व परिजनों को शिशु रोग चिकित्सक डॉ.तुलछाराम के पास लेकर गए और पुलिस ने 108 को कॉल करवाकर चिकित्सक का रैफरेंस करवाया। कॉल के बाद तत्काल 108 एम्बुलेंस के इएमटी अक्षय व पायलट नरपत विश्नोई मौके पर पहुंचे और मरीज को लेकर जोधपुर रवाना हुए। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

Hindi News/ Jaisalmer / सर्द रात में परेशान होते रहे मरीज व परिजन, पुलिस ने की मदद

ट्रेंडिंग वीडियो