8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेहत को स्वस्थ करने पहुंचे लोग… देखें वीडियो व फोटो

पोकरण में सालमसागर तालाब मार्ग पर योग, प्राणायाम किया।

less than 1 minute read
Google source verification
pokaran

सेहत को स्वस्थ करने पहुंचे लोग... देखें वीडियो व फोटो


पोकरण. पाक सीमा से सटी परमाणु नगरी पोकरण में रविवार की सुबह अन्य सुबह से अलग ही नजर आई। पौ फटते ही यहां के वाशिंदोंं से सालमसागर मार्ग की ओर रुख किया। इसके बाद शुरू हुआ फन, योग, मनोरंजन एवं रोचक कार्यक्रमों में भागीदारी का दौर। यहां न तो वाहनों का शोर शराबा था, न ही भीड़ की रेलमपेल। इन गतिविधियों के बीच पोकरण के वाशिंदों ने लोकतंत्र में अपना अगाढ़ विश्वास दिखाते हुए भयमुक्त होकर मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ ली। योग व प्राणायाम करते वृद्ध व प्रौढ़, झूले झूलते बच्चे, कोई हास्य योग कर रहा था, तो कोई अनुलोम विलोम। कुछ ऐसा ही नजारा था सालमसागर मार्ग का। जहां राजस्थान पत्रिका के हमराह कार्यक्रम के तहत योग, प्राणायाम, शपथ सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सालमसागर तालाब मार्ग पर स्थित हनुमान वाटिका में रविवार को सूर्य की किरणें निकलने से पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां उन्होंने योग, प्राणायाम किया। उनकी ओर से वॉकिंग के साथ हास्य योग, अनुलोम विलोम, कपालभाति और अन्य प्राणायाम किए गए। यहां लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई और उन्हें सेहत को स्वस्थ रखने के टिप्स बताए गए। इस मौके पर हरिभाई चौधरी ने सर्प योग व शीर्षासन करके दिखाया, जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इसके अलावा यहां नन्हे बच्चे भी पहुंचे। जिन्होंने यहां लगे झूलों व फिसलन का लुत्फ उठाया। साथ ही दौड़ कूद कर सेहत को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर योग शिक्षक हरिवंश व्यास ने योग व प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे में बताया। इसी प्रकार इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भयमुक्त होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की शपथ ली।