scriptJAISALMER NEWS- रेगिस्तान की इस बड़ी मंडी में खरीद केन्द्र बंद होने से किसानों में रोष, उठायेंगे यह बड़ा कदम | Purchase center closed in this big market in the desert Fear of farmer | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- रेगिस्तान की इस बड़ी मंडी में खरीद केन्द्र बंद होने से किसानों में रोष, उठायेंगे यह बड़ा कदम

मोहनगढ़ मंडी में सरकारी केंद्र पर खरीद बंद, किसानों ने जताया रोष

जैसलमेरJun 04, 2018 / 10:58 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika news

मोहनगढ़(जैसलमेर). कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी समिति में राज्य सरकार की ओर से राजफेड में सरकारी केन्द्र स्थापित किया गया है। जहां पर मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति को समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीददारी के लिए अधिकृत किया गया था। बताया जा रहा है मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति व परिवहन ठेकेदार के बीच विवाद के चलते आए दिन सरकारी केंद्र पर खरीद को बंद किया जा रहा है। गत पांच दिन से सरकारी खरीद केंद्र पर खरीददारी के नहीं होने से किसान परेशान नजर आ रही है। किसानों की ओर से सोमवार को मंडी में प्रदर्शन कर विरोध जताया, वहीं जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन प्रेषित कर खरीद केन्द्र पर सरसों व चणे की खरीद प्रारम्भ करने की मांग की है। इस संबंध में जिला कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में किसानों मूलाराम सिहाग, कपूरसिंह भाटी, तुलछाराम, नखताराम गोदारा, पोकरराम साहू, नानकाराम हुड्डा, ओंकारसिंह, लाडूसिंह, शिवलाल चौधरी, बाबूराम, गोविन्द विश्नोई आदि ने बताया कि मोहनगढ़ मंडी में राजफेड द्वारा सरकारी खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। एक सौ से अधिक किसान अपनी फसलें बेचने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इसकी सूचना राजफेड के अधिकारियों को भी दी गई। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, ऐसे में किसान चिंतित है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
ग्रामीण रावणा राजपूत विकास समिति की बैठक
जैसलमेर. अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के बैनर तले ग्रामीण रावणा राजपूत विकास समिति की बैठक स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास डेडानसर भवर में जिलाध्यक्ष कोजराजसिंह थईयात की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी, सभी तहसील व उप तहसीलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष युवा जिलाध्यक्ष व महिला अध्यक्ष का चयन किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में शंकरसिंह को उपाध्यक्ष, माधोसिंह को मंत्री, सुखसिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया । इसी तरह पोकरण तहसील अध्यक्ष पद पर कानसिंह सादा, उपाध्यक्ष गुलाबसिंह तंवर, जैसलमेर तहसील अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष विजयसिंह, फतेहगढ़ तहसील अध्यक्ष भगवानसिंह, उपाध्यक्ष जीवणसिंह कोढ़ा, भणियाणा तहसील अध्यक्ष भगवानसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष सुरतसिंह, सांकड़ा उप तहसीलअध्यक्ष कूम्पसिंह, उपाध्यक्ष तनेसिंह, झिनझिनयाली उपतहसीलअध्यक्ष भगवानसिंह सिहड़ार, उपाध्यक्ष अखेसिंह, रामगढ़ उपतहसील अध्यक्ष कमलसिंह, उपाध्यक्ष गेमरसिंह, सम उपतहसील अध्क्ष गणपतसिंह डेढा, उपाध्यक्ष लूणसिंह, नोख उपतहसीलध्यक्ष हरिसिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष खेतसिंह को बनाया गया।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- रेगिस्तान की इस बड़ी मंडी में खरीद केन्द्र बंद होने से किसानों में रोष, उठायेंगे यह बड़ा कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो