script… यहाँ मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण व मंदिर ट्रस्ट हुए आमने सामने | Rural and temple trusts came face to face with the construction work i | Patrika News
जैसलमेर

… यहाँ मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण व मंदिर ट्रस्ट हुए आमने सामने

मंदिर में तैनात रहा पुलिस बल
 

जैसलमेरAug 06, 2020 / 09:38 am

Deepak Vyas

... यहाँ मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण व मंदिर ट्रस्ट हुए आमने सामने

… यहाँ मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण व मंदिर ट्रस्ट हुए आमने सामने

जैसलमेर. मोहनगढ कस्बे लगभग 27 किमी दूर काणोद हड्ड मागज़् पर आए काले डूंगर राय माता मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर मंदिर ट्रस्ट व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर बुधवार को मंदिर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता नियुक्त करना पड़ा। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर बताया था कि धामिज़्क एवं सांस्कृति के महत्वपूणज़् परातात्विक काले डूंगर रामय माता मंदिर को संरक्षित रखे जाने एवं अक्षुण रखे जाने, बिना विधि विधान परम्परा के गलत रूप व गैर कानूनी तरीके से जनभावन के विपरित आनन फानन में किए जा रहे निमाज़्ण हेतु भूमि पूजन को रूकवाया जाय। इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में बढ़ते विवाद को देखकर पुलिस प्रषासन से मंदिर परिसर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कालू राम पुरोहित व आसपास के गांवों के ग्रामीणों को मंदिर परिसर में प्रवेष नहीं करने दिया गया। मंदिर का मुख्य द्वार सुबह के समय ही बंद कर दिया गया। पूजारी के अलावा मंदिर में कोई प्रवेष नहीं कर पाया। ग्रामीणों द्वारा मंदिर ट्रस्ट से मंदिर में आने वाले चढ़ावे व चन्दे के बारे विस्तार से जानकारी चाही गई है। जिसके चलते मंदिर में निमाज़्ण कायज़् रूकावाया गया। दिन भर नाचना वृत्ताधिकारी हुकमा राम विष्नोई, मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी माणक राम विष्नोई, सदर पुलिस थाना सहित जाब्ता तैनात रहा। दोपहर के समय होने वाला भूमि पूजन नहीं हो पाया। इसके बाद दोनो पक्ष वापिस लौट गए। सांयकाल के समय पुलिस जाब्ते को वापिस भेज दिया गया।

Home / Jaisalmer / … यहाँ मंदिर में निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण व मंदिर ट्रस्ट हुए आमने सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो