31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तनाव खत्म, गांवों में मिल रहे जिंदा बम और मिसाइल के टुकड़े

सीमापार से पिछले दिनों दुश्मन देश की ओर से जैसलमेर जिले में जहां-तहां ड्रोन बमों और मिसाइलों आदि से हमला किया गया।

2 min read
Google source verification

सीमापार से पिछले दिनों दुश्मन देश की ओर से जैसलमेर जिले में जहां-तहां ड्रोन बमों और मिसाइलों आदि से हमला किया गया। जिनमें से अधिकांश को भारतीय सेना की सुरक्षा प्रणाली ने आसमान में ही ध्वस्त किया वहीं कई जीवित बम व मिसाइलों के पार्ट लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बरामद हो रहे हैं। ग्रामीण इस बारे में पुलिस को जानकारी दे रहे हैं और पुलिस मौके पर पहुंच कर सेना को सूचित करती है। जिसके बाद सेना का बम निरोधक दस्ता उनका त्वरित ढंग से निस्तारण पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है। इस कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर ग्रामीणों ने बम देखा तो तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाते हुए सेना को बुलाया। सेना के बम निरोधक दस्ते ने वहां पहुंच कर बम की जांच की तो पता चला कि वह जीवित है। ऐसे में दस्ते ने पूरी एहतियात बरतते हुए बम को जमीन में गड्ढ़ा कर वहां रखा। उसके बाद बम को रिमोट का बटन दबा कर निस्तारित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

एक दिन पहले भी किया था बम का निस्तारण

इससे पहले रविवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने जिले की एक ढाणी में मिले बम का निस्तारण किया था। सेना के जवानों ने बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसमें वायरिंग करने के बाद रिमोट के जरिए निस्तारित किया। विस्फोट से हुआ धमाका इतना तेज था कि, उसकी गूंज आसपास के 3-4 किलोमीटर तक सुनी गई और करीब 20 से 25 फीट ऊंचाई तक धूल व धुएं का गुबार उठा। गौरतलब है कि शनिवार तडक़े जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित इस ढाणी में जोरदार धमाके से वहां रहने वालों की नींद उड़ गई। इसका धमाका इतना तगड़ा था कि वहां 10 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र को सील करते हुए सेना को जानकारी दी। इसी तरह से रविवार को जिले के एक गांव में एक हैंडग्रेनेड व कुछ कारतूस मिले थे। जिसमें कारतूसों पर जंग और ग्रेनेड पर पिन लगी हुई है।

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन की ओर से जिलावासियों से अपील की गई है कि जहां कहीं भी बम या कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसके नजदीक न जाएं और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे।

Story Loader