scriptचोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

रामदेवरा पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 8 मार्च को प्रभात प्रधान प्रोजेक्ट मैनेजर जल जीवन मिशन, रामदेवरा ने पुलिस थाना रामदेवरा पर रिपोर्ट पेश की थी कि पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना परियोजना पार्ट-3 बी जल जीवन मिशन परियोजना के अन्तर्गत कुल 87 ग्रामों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है।

जैसलमेरMay 19, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

crime
रामदेवरा पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 8 मार्च को प्रभात प्रधान प्रोजेक्ट मैनेजर जल जीवन मिशन, रामदेवरा ने पुलिस थाना रामदेवरा पर रिपोर्ट पेश की थी कि पोकरण-फलसुंड-बालोतरा-सिवाना परियोजना पार्ट-3 बी जल जीवन मिशन परियोजना के अन्तर्गत कुल 87 ग्रामों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। प्ररियोजना के अंतर्गत हर घर मे घरेलू जल सबंध उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। इसी के तहत ग्राम लोहारकी में उच्च जलाशय के पास चार-दीवारी के अलग-अलग गांवों में पेयजल वितरण व्यवस्था के लिए कुल 7 वाल्व की फिटिंग कर लगाए गए थे। सुबह ग्रामीणों ने दूरभाष पर अवगत कराया कि रात्रि मं चोरों ने उक्त वाल्व फीटिंग सहित चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर प्रकरण का खुलासा करते हुए रमजान उर्फ लादेन पुत्र बचाये खां निवासी लाठी, पिराणे पुत्र मोहम्मद खां निवासी लाठी, सुरेश कुमार पुत्र शिवराम भील निवासी लाठी व लक्ष्मणराम पुत्र बींजाराम भील निवासी लाठी को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी शंकरलाल, हेड कांस्टेबल राजूराम, हेड कांस्टेबल डालूराम, कांस्टेबल रामनारायण, कांस्टेबल जितेन्द्र, दीपक कुमार, भवानीशंकर, पप्पूराम और हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह आदि शामिल थे।

Hindi News/ Jaisalmer / चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो