scriptसंभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध | Unaware of the behavior of the divisional commissioner, expressed oppo | Patrika News
जैसलमेर

संभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध

संभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध

जैसलमेरOct 28, 2020 / 10:58 am

Deepak Vyas

संभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध

संभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध

जैसलमेर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने संभागीय आयुक्त पर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में हाल ही में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की ओर से कथित तौर पर पाली जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणगारी में निरीक्षण के दौरान महिला प्रधानाचार्य व महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर, उसका वीडियो बनाकर पूरे प्रदेश में वायरल करने का विरोध करते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसी संदर्भ में संयुक्त निदेशक जोधपुर द्वारा प्रतिदिन शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर के पृष्ठ का फोटो लेकर पीइइओ, सीबीइओ व डीइओ को पीडीएफ बनाकर भेजने के निर्णय को अव्यावहारिक व तुगलकी बताते हुए इसको निरस्त करवाने की भी मांग की। ज्ञापन देने में जिला मंत्री नटवर व्यास, संभाग संगठन मंत्री राणीदानसिंह भुट्टो, महिला मंत्री देवयानी पूनिया, महिला संगठन मंत्री चंचल छंगाणी, सुधा बिस्सा, उप शाखा मंत्री नटवर जोशी, सभाध्यक्ष सवाईसिंह, संतोष शर्मा, स्वरूपसिंह सत्तो, सत्यनारायण भार्गव, मंत्री सम जितेन्द्र प्रजापत, आंबसिंह, सुरेश जीनगर, राजेश जांगिड़, राकेश भार्गव आदि ने मौजूद रहकर विरोध दर्ज करवाया।

Home / Jaisalmer / संभागीय आयुक्त के व्यवहार को बताया अमर्यादित, जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो