scriptभारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, निकाली नए पदों पर भर्तियां | Indian Railway RRB 2019 recruitment notification | Patrika News
जालौन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, निकाली नए पदों पर भर्तियां

भारतीय रेल यात्रियों को ट्रेन हादसों से सुरक्षित बचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

जालौनDec 10, 2018 / 05:02 pm

Neeraj Patel

Indian Railway RRB 2019 recruitment notification

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, निकाली नए पदों पर भर्तियां

जालौन. भारतीय रेल यात्रियों को ट्रेन हादसों से सुरक्षित बचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ट्रैक का सही ढंग से रखरखाव न हो पाने के कारण उत्तर प्रदेश से कई ऐसे रेल हादसे सामने आए हैं जिनमें कई लोगों को मृत्यु का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों की मौतें भी हुई।

जनवरी में होगी भर्ती प्रक्रिया शुरू

भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल मंडल ने रेलवे ट्रैक के रखरखाव के लिए यूपी सहित अन्य राज्यों के लिए पहली बार टीएमसी विभाग में 517 नए पदों की मंजूरी दी है। ट्रैक के रखरखाव के लिए नए पदों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2019 में शुरू की जाएगी। जनवरी माह में ही रेलवे विभाग द्वारा नए पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे।

ट्रैक के रखरखाव के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान

लखनऊ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक के रखरखाव के दौरान पटरी की जांच, स्लीपर की जांच, उसमें लगे हुए विभिन्न स्क्रू की जांच, आयल डालना के अलावा गर्मी व सर्दी में विशेष तरीके से रक्षा व चौकसी की जाएगी। जो उम्मीदवार रेलवे के इन पदों के लिए आवेदन करेगा और जिन लोगों की रेलवे विभाग इन पदों पर भर्ती करेगा। उनको रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ट्रैक पर 6 से 8 किमी पैदल चलकर ट्रैक को दुरुस्त करना होगा। जिससे कोई रेल हादसा न हो।

Home / Jalaun / भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, निकाली नए पदों पर भर्तियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो