scriptनदी में बजरी खनन करते एक जेसीबी और दो डंपर जब्त | A JCB and two dumpers seized while mining gravel in the river | Patrika News
जालोर

नदी में बजरी खनन करते एक जेसीबी और दो डंपर जब्त

– जालोर शहर के आस पास लेटा, रतनपुरा, महेशपुरा, सामतीपुरा, बिशनगढ़ रोड पर जवाई नदी में धड़ल्ले से हो रहा बजरी का खनन

जालोरAug 14, 2019 / 10:33 am

Khushal Singh Bati

jalore

– जालोर शहर के आस पास लेटा, रतनपुरा, महेशपुरा, सामतीपुरा, बिशनगढ़ रोड पर जवाई नदी में धड़ल्ले से हो रहा बजरी का खनन

– जालोर शहर के आस पास लेटा, रतनपुरा, महेशपुरा, सामतीपुरा, बिशनगढ़ रोड पर जवाई नदी में धड़ल्ले से हो रहा बजरी का खनन
जालोर. जालोर के आस पास से होकर गुजर रही जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में बजरी के खनन की सूचना पर पुलिस ने सोमवार देर रात को कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो डंपर समेत एक जेसीबी को जब्त किया। एसपी हिम्मत अभिलाष के निर्देशन में सीआई बाघसिंह देर रात को खनन की सूचना पर रतनपुरा जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में पहुंचे, जहां से दो डंपर व जेसीबी को जब्त कर जालोर कोतवाली थाने के पास के परिसर में रखवाया गया और सूचना खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई को अवगत करवाया। जिसके बाद खनिज विभाग की ओर से डंपर और जेसीबी के मालिक लालसिंह पीपरली प र 3 लाख 55 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई। ..६
करावड़ी में जंभसार कथा का आयोजन
चितलवाना. करावड़ी में जंभेश्वर मंदिर में जंभसार कथा महोत्सव का आयोजन किया गया। कथावाचक राजेंंद्राानंद महाराज ने कहा कि आत्मा ही परमात्मा हैं, आत्मा में ही भगवान का वास होता हैं। स्वामी ने कहा कि हर मानव को सच्चे दिल से भगवान को याद करने से भगवान उसकी मनोकामना पूरी करता हैं। भक्तों द्वारा भगवान की सच्ची भक्ति करने से ही मोक्ष मिलता हैं। स्वामी ने भगवान के बताए नियमों की व्याख्या करते हुए बताया कि सूर्योदय से पहले स्नान करना, हवन करना, नशा नहीं करना, नीले वस्त्र नहीं पहनना सहित 29 नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की सीख दी गई।

Home / Jalore / नदी में बजरी खनन करते एक जेसीबी और दो डंपर जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो