scriptजालोर पहुंची 12 हजार 900 वैक्सीन, आज चार सेंटर्स पर टीकाकरण | Covid vaccination in jalore district | Patrika News
जालोर

जालोर पहुंची 12 हजार 900 वैक्सीन, आज चार सेंटर्स पर टीकाकरण

गुरुवार देर शाम जिला मुख्यालय पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। जिसे सीएमएचओ कार्यालय स्थित वैक्सीन भंडार कक्ष में पुलिस सुरक्षा के बीच रखवाया गया

जालोरJan 16, 2021 / 09:50 am

Dharmendra Kumar Ramawat

जालोर पहुंची 12 हजार 900 वैक्सीन, आज चार सेंटर्स पर टीकाकरण

जालोर पहुंची 12 हजार 900 वैक्सीन

जालोर. लंबे समय के इंतजार के बाद गुरुवार देर शाम जिला मुख्यालय पर कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। जिसे सीएमएचओ कार्यालय स्थित वैक्सीन भंडार कक्ष में पुलिस सुरक्षा के बीच रखवाया गया। शनिवार से जिले के चार सेंटर्स जिला अस्पताल, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर, आहोर व सायला सीएचसी पर कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू किया गया। निदेशालय के निर्देशों के तहत जिले में रोजाना चार टीकाकरण केंद्रों पर ही टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। वहीं रोजाना टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 टीके लगाए जाएंगे। गुरुवार देर शाम जिले में कोरोना के 12 हजार 900 टीके पहुंचे। शुक्रवार को यह वैक्सी टीकाकरण केंद्रों पर भिजवाई गई। वहीं शनिवार को इन चार सेंटर्स पर कोरोना के टीके लगाने शुरू किए गए।
पहले चरण में इन्हें लग रहे टीके
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत पहले चरण में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स, जीएनएम, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों समेत फ्रंट लाइन पर काम करने वाले हैल्थवर्कर्स को ये टीके लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिले में करीब 650 मेडिकल वॉलेंटियर हैं। जिन्हें भी पहले चरण में ये टीके लगेंगे। वहीं जिले के आठ ब्लॉक में 24 सेंटर्स भी बनाए गए हैं। जिनके अधीन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगी।
इधर, अफवाहों पर निगरानी के लिए बनी समिति
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान भ्रामक व नकारात्क खबरों पर निगरानी के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में शीघ्र आरम्भ किये जाने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान जिले में सकारात्मक वातावरण तैयार करने तथा सोशल मीडिया, समाचार पत्र, रेडियो व टीवी न्यूज पर प्रसारित भ्रामक व नकारात्क खबरों व संदेशों पर निगरानी रखते हुए, तुरंत प्रभाव से सही तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने के लिये जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जालोर चम्पालाल जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. देवल एवं आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती को नियुक्त किया गया है।

Home / Jalore / जालोर पहुंची 12 हजार 900 वैक्सीन, आज चार सेंटर्स पर टीकाकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो