scriptदीवारों से हटने लगे पोस्टर, उखड़ रहे होर्डिंग, विभिन्न जगहों से हटने लगी प्रचार सामग्री | Posters shifting from the walls | Patrika News
जालोर

दीवारों से हटने लगे पोस्टर, उखड़ रहे होर्डिंग, विभिन्न जगहों से हटने लगी प्रचार सामग्री

आचार संहिता के प्रभावी होते ही शहर समेत जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी योजनाओं के बैनर व पोस्टर हटाने का काम शुरू किया गया

जालोरMar 12, 2019 / 12:25 pm

Jitesh kumar Rawal

jalor#election#loksabha2019

दीवारों से हटने लगे पोस्टर, उखड़ रहे होर्डिंग, विभिन्न जगहों से हटने लगी प्रचार सामग्री

जालोर. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न जगह लगे बैनर व पोस्टर हटाए जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के साथ ही कई अन्य लोगों ने भी प्रचार सामग्री चिपका रखी थी। इसे अब हटाया जा रहा है। प्रारंभिक दौर में सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगी सामग्री को हटाने का काम शुरू किया गया है। इससे शहर में सार्वजनिक स्थलों की दीवारें निखरने लगी है।कई जगह होर्डिंग लगे हुए थे, जो अब हट रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को आदर्श आचार संहिता लागू की गई। आचार संहिता के प्रभावी होते ही शहर समेत जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे सरकारी योजनाओं के बैनर व पोस्टर हटाने का काम शुरू किया गया। जिला मुख्यालय पर भी नगरपरिषद क्षेत्र व कलक्ट्रेट परिसर सहित विभिन्न स्थानों से पोस्टर हटाए गए।
हाल ही में लगाई थी सामग्री
हाल ही में सत्तासीन हुई राज्य सरकार ने अपना प्रचार करने के लिए सामग्री लगा रखी थी।विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रचार कर रही इस तरह की सामग्री शहर में कई जगह लगा रखी है। गांवों में भी यहीं आलम है।अब इस सामग्री को हटाया जा रहा है।

Home / Jalore / दीवारों से हटने लगे पोस्टर, उखड़ रहे होर्डिंग, विभिन्न जगहों से हटने लगी प्रचार सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो