scriptशिविर में जालोर के युवाओं को देंगे कुछ ऐसा प्रशिक्षण | Special training for youths in Jalore | Patrika News
जालोर

शिविर में जालोर के युवाओं को देंगे कुछ ऐसा प्रशिक्षण

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरJun 12, 2019 / 11:10 am

Dharmendra Kumar Ramawat

Training camp for youths

शिविर में जालोर के युवाओं को देंगे कुछ ऐसा प्रशिक्षण

जालोर. आर्य वीर दल एवं आर्य समाज के तत्वावधान में सुंदेलाव तालाब के किनारे स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में मंगलवार को युवा चरित्र निर्माण एवं संस्कार शिविर का उद्घाटन आर्य समाज के प्रधान दलपतसिंह आर्य के मुख्य आतिथ्य व आर्य वीर दल अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुआ। आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया 10 जून से 23 जून तक चलने वाले इस शिविर में योग, प्राणायाम, सेल्फ डिफेंस के लिए मुक्केबाजी, ताईक्वांडो व वुशू का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। शिविर में शहर के बालक बालिकाएं मनोयोग से भाग ले रहे हैं। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर्य ने कहा कि आज के प्रत्येक नागरिक को अपने संकीर्ण स्वार्थों से ऊपर उठकर जातीय व सांप्रदायिक भेदभाव भुलाते हुए राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए। राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तो राष्ट्र में रहने वाला प्रत्येक नागरिक भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ राष्ट्र से बड़ा नहीं होता, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बावजूद राष्ट्र विरोधी ताकतें राष्ट्र को तोडऩे का कार्य कर रही हैं। आज प्रत्येक नागरिक को जागरूक होकर देशभक्त बनने के साथ महापुरुषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए कार्य करना चाहिए। आर्य वीर दल के प्रमुख ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना कर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अहम योगदान दिया। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर राष्ट्रभक्ति के साथ मानवता व जीव कल्याण सहजता से किया जा सकता है। उन्होंने शिविरार्थियों को चरित्र को उज्ज्वल बनाने व चरित्र का निर्माण कर अच्छे संस्कार प्राप्त करने को कहा। शिविर में श्रेष्ठ शिविरार्थियों को प्रांतीय और राष्ट्रीय शिविरों में जाने का अवसर मिलेगा। शिविर में कन्हैयालाल मिश्रा, पुष्पेंद्र परमार, कूपाराम आर्य, प्रीतमसिंह राठौड़, प्रवीणकुमार, हरसनकुमार, जगदीश कुमार, दिनेश पालीवाल व भरतकुमार प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद भरत मेघवाल, व्याख्याता अशोक खत्री, मोहनलाल आर्य, छगननाथ व रतनसिंह मंडलावत मौजूद थे।

Home / Jalore / शिविर में जालोर के युवाओं को देंगे कुछ ऐसा प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो