scriptनेशनल टूर्नामेंट के दल की घोषणा के साथ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन | State level bedminton compitition in Jalore | Patrika News
जालोर

नेशनल टूर्नामेंट के दल की घोषणा के साथ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

राजस्थान स्टेट सब जूनियर ग्रुप सेकंड मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 10 व 13 वर्ष बॉयज एंड गर्ल्स प्रतियोगिता का समापन

जालोरOct 27, 2018 / 11:40 am

Dharmendra Kumar Ramawat

state Badminton championship

नेशनल टूर्नामेंट के दल की घोषणा के साथ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

जालोर. शहर में 10 व 13 वर्ष ग्रुप में चल रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष लालसिंह धानपुर ने कहा कि खिलाड़ी खेल मैदान में अपनी शारीरिक दक्षता एवं मानसिक क्षमता के साथ उम्दा प्रदर्शन करें। उन्होंने सतत परिश्रम से देश का नाम गौरवांन्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो देश ओलंपिक में अधिक मेडल जीता है। वही दुनिया का शक्तिशाली युवा राष्ट्र कहलाता है। राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह के अध्यक्षता कर रहे राजस्थान राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव केके शर्मा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं मैडल व माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने खिलाडिय़ों से लगन और मेहनत से और अच्छा प्रदर्शन का आह्वान किया।
राष्ट्रीय टीम की घोषणा
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव शर्मा ने राजस्थान राज्य सब जूनियर वर्ग की टीम का विधिवत घोषणा की। उन्होंने कहा यह दल नवंबर में कापड़ा आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।गल्र्स डबल्स अंडर 13 में मनाली चौधरी व प्रज्ञा कटारा जयपुर, आनंदी नागदा व खुशबू बानो उदयपुर व जोधपुर परीशा गुप्ता व सुहासी वर्मा जयपुर परी गुप्ता व शानवी शर्मा जयपुर, इसी तरह बॉयज डबल्स अंडर13 के अंतर्गत कुणाल चौधरी व संस्कार सारस्वत उदयपुर जोधपुर, मनीष फोगट व सात्विक अवस्थी जयपुर, हर्ष ट्रेलर व निक्षय सनाढ्य भीलवाड़ा आयुष कुमार व राघव बंगा अलवर, गल्र्स सिंगल्स अंडर 13 के अंतर्गत मनाली चौधरी जयपुर प्रज्ञा कटारा जयपुर, सुहासी वर्मा जयपुर खुशबू बानो जोधपुर, बॉयज सिंगल्स अंडर 13 में संस्कार सारस्वत जोधपुर कुणाल चौधरी उदयपुर, मनीष फोगाट जयपुर, तन्मय शर्मा भरतपुर, गल्र्स सिंगल्स में आदिति शर्मा कोटा सोमया भटनागर जयपुर, बिट्टू जयपुर, खुशी बीकानेर, बॉयज सिंगल्स अंडर 10 के अंतर्गत रोहित शर्मा टोंक, भानु प्रताप सिंह चौहान कोटा, अरनव शर्मा जयपुर, हर्ष चौधरी अलवर अपने ग्रुप में सिंगल व डबल्स इवेंट्स के अंदर राजस्थान चैंपियन बने तथा आंध्र प्रदेश के कापड़ा शहर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जालौर डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील परवेज ने खिलाडिय़ों मैनेजर अभिभावकों खेल पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।जितेंद्र सिंह सांखला ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हॉकी राजस्थान के उपाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़, राजस्थान बास्केटबॉल मून सिंह राठौड़, खेल अधिकारी गोविंद सिंह परिहार, जालौर गैस एजेंसी प्रबंध निदेशक श्याम गोयल, ओम प्रकाश गर्ग, हिम्मत सिंह सोलंकी, चंदन सिंह चंपावत, जालोर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चिरंजी लाल दवे, लाल सिंह सांखला संयुक्त मौजूद रहे।

Home / Jalore / नेशनल टूर्नामेंट के दल की घोषणा के साथ राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो