scriptपैदल यात्रा संघ जयकारों के साथ रवाना | The devotees departed for temple | Patrika News
जालोर

पैदल यात्रा संघ जयकारों के साथ रवाना

www.patrika.com/rajasthan.news

जालोरApr 08, 2019 / 04:21 pm

Jitesh kumar Rawal

jalore#ahore

पैदल यात्रा संघ जयकारों के साथ रवाना


– गाजे-बाजे के साथ आहोर से श्रद्धालु क्षेमंकरी माता के लिए हुए रवाना
आहोर. कस्बे के कुमावत धर्मशाला प्रांगण से रविवार को सोलंकी परिवार एवं मां क्षेमंकरी कृपा पैदल यात्रा संघ ग्रुप के तत्वावधान में पैदल यात्रा संघ गाजे-बाजे व जयकारों के साथ भीनमाल स्थित क्षेंमकरी धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। इस दौरान क्षेंमकरी माता की जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। कुमावत धर्मशाला प्रांगण में पैदल यात्रा संघ में शामिल यात्रियों का कुमावत समाज के लोगों समेत कस्बेवासियों की ओर से गुलाल उड़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण क्षेमंकरी माता की जयकारों से गुंजायमान रहा। महिलाओं ने मंगल गीतों का गान किया वहीं युवाओं ने ढोल की थाप व थाली की झनकार पर नृत्य किया। कस्बे में जगह-जगह पैदल यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष कुयाराम मेवाड़ा ने बताया कि पैदल यात्रा संघ रविवार को सियाणा में रात्रि विश्राम, आठ अप्रेल को यहां से रवाना होकर रामसीन में रात्रि विश्राम तथा नौ अप्रेल को यहां से रवाना होकर दोपहर में भीनमाल स्थित क्षेंमकरी माता मंदिर पहुंचेगा। शाम को महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्रद्धालु क्षेंमकरी माता मंदिर में धोक लगाकर व पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना करेंगे। होसाराम, जवानाराम, भुबाराम, वागाराम, सवाराम, प्रवीण सोलंकी, सोमाराम, मोड़ाराम समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।
मूर्ति स्थापना की तैयारियों पर चर्चा
रामसीन. कस्बे के रामदेव मंदिर में भील समाज नव परगना सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रूपाराम आमलारी व हरिरामदास का सानिध्य रहा। बैठक में सर्वसम्मति से गणेशदास महाराज समाधि व मंदिर निर्माण स्थापना 3 मई को करने का निर्णय हुआ। बैठक में मूर्ति स्थापना के आयोजन को लेकर कार्यकर्र्ताओं को समितियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के तहत 2 मई को भजन संध्या होगी। 3 मई को गाजे-बाजे के साथ मंदिर में मूर्ति स्थापित होगी। इस मौके उपाध्यक्ष ओटाराम गुलाबगंज, सचिव वेराराम आमलारी, वरिष्ठ अध्यापक चेनाराम, जबराराम, छैलाराम, आशाराम, शैलेन्द्र निंबज, बाबूलाल मानपुर, गेनाराम कपासिया, छटाराम रामसीन, मोहनलाल मुडतरासिली, वेलाराम थुर, लसाराम पुनक, मकनाराम बीठन सहित नौ परगना भील समाज के लोग मौजूद थे।

Home / Jalore / पैदल यात्रा संघ जयकारों के साथ रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो