scriptPlastic Banned Campaign: रैली से दिया प्लास्टिक मुक्ति का संदेश | The message of plastic release from the rally | Patrika News
जालोर

Plastic Banned Campaign: रैली से दिया प्लास्टिक मुक्ति का संदेश

www.patrika.com/rajasthan-news

जालोरSep 28, 2019 / 07:43 pm

Jitesh kumar Rawal

रैली से दिया प्लास्टिक मुक्ति का संदेश

रैली से दिया प्लास्टिक मुक्ति का संदेश

कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति संदेश दिया


आहोर. आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक की ओर से रैली निकाल कर कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति संदेश दिया।
कार्यक्रम में गोरधनलाल सोलंकी ने प्लास्टिक से होने वाली हानि एवं बीमारियों पर जानकारी दी। जागरूकता रैली को विद्या मंदिर के अध्यक्ष कुशलराज सुथार ने रवाना किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणाम बताते हुए इसका उपयोग नहीं करने की बात कही। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने आहोर कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर आमजन को जागरूक किया। प्रधानाचार्य वनेसिंह उदावत, व्यवस्थापक कुशलराज प्रजापत, प्राथमिक विद्या मंदिर अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत, सुजाराम, चन्द्रप्रकाश, जयंतीलाल प्रजापत, चम्पालाल राठौड़, कमोद कंवर, सुरेन्द्रसिंह, योगेश व्यास, मुकेश बोहरा, नरेन्द्र डांगी, कविता रावल समेत कई जने मौजूूद थे। (plastic ban)

विद्यार्थियों में बढ़ता है अनुशासन व सेवा भाव
– स्काउट गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन
जालोर. स्काउट गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आथमणा वास बागरा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोषकुमार दवे ने कहा कि स्काउट गाइड की गतिविधि विद्यालयों में प्रभावी ढंग से संचालित की जानी चाहिए। स्काउट गाइड के साथ जुडऩे से छात्र-छात्राओं में कार्य के प्रति निष्ठा, अनुशासन, सेवा भावना, मितव्ययता, बड़ों के प्रति सम्मान के गुणों का विकास होता है। प्रधानाचार्य रघुनाथसिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीओ एमआर. वर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर की गुणात्मक वृद्धि, पौधरोपण समेत विभिन्न गतिविधियां हुई। संघ सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक नरिंगाराम चौधरी, सोहन टेलर, श्रवण कुमार परिहार, भवरू खां, लाखाराम, नरपतसिंह, जगदीश सिंह, राजेन्द्र कौर, रचना समेत कई लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो