script#ब्लैकबोर्ड पर लिखा था अश्लील शब्द, मतदाता जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं होती रही शर्मशार | #Obscene words written on Blackboard | Patrika News
जांजगीर चंपा

#ब्लैकबोर्ड पर लिखा था अश्लील शब्द, मतदाता जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं होती रही शर्मशार

प्रशिक्षण लेने पहुंचे अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया

जांजगीर चंपाSep 15, 2018 / 12:15 pm

Shiv Singh

प्रशिक्षण लेने पहुंचे अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया

प्रशिक्षण लेने पहुंचे अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया

जांजगीर-चांपा. अकलतरा के बालक हाईस्कूल में प्रशिक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक 1 के ब्लैकबोर्ड पर अश्लील शब्द लिखा था और कक्ष में एक दर्जन से अधिक महिलाएं बैठकर प्रशिक्षण हासिल कर रही थी, जिन्हें ब्लैकबोर्ड में लिखा अपशब्द स्पष्ट दिख रहा था, लेकिन वे कुछ कर नहीं पाई। वहीं प्रशिक्षण लेने पहुंचे अधिकारियों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और पूरे दो से तीन घंटे तक मौजूद महिला शिक्षकों को शर्मशार होना पड़ा।
Read more : पीएम मोदी के आगमन को लेकर रातों रात कराया जा रहा ये काम, परेशानियों को आमंत्रण


जिले में इन दिनों ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अकलतरा विकासखंड के शिक्षकों को पंडित शिवाधिन दुबे हायर सकेंडरी स्कूल में प्रशिक्षण सह जागरूकता अभियान की जानकारी दी जा रही है। इसमें विकासखंड के सभी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक शामिल हो रहे हैं।
शिक्षकों में महिलाकर्मी भी हैं, जो बालक हाईस्कूल पहुंचकर जागरूकता अभियान के बारे जानकारी हासिल कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्कूल पहुंची महिला शिक्षकों को उस समय विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, जब कक्ष क्रमांक एक पहुंची। कक्ष के ब्लैकबोर्ड पर अश्लील शब्द लिखा था, जिसे मिटाने किसी ने ध्यान नहीं दिया और पूरे समय महिलाएं वहां बैठी रही। वहीं जागरूकता अभियान में शामिल शिक्षकों ने बताया कि इसी तरह अश्लील शब्द स्कूल के लगभग सभी कमरों के ब्लैकबोर्ड पर लिखा था, जिस ओर किसी का ध्यान नहीं देना समझ से परे है।
Read more : चांपा में सड़क की बदहाली को लेकर नगरवासियों ने खोला मोर्चा, आज कलेक्टोरेट का किया घेराव, कल से बेरियर चौक में करेंगे चक्काजाम


-हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तहसीदार इसके नोडल अधिकारी हैं, जो पूरे समय तक स्कूल में रहे, लेकिन किसी ने इस बारे शिकायत नहीं किया। इस ओर आगामी दिनों में ध्यान दिया जाएगा और व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
-सीके धृतलहरे, बीईओ अकलतरा

Home / Janjgir Champa / #ब्लैकबोर्ड पर लिखा था अश्लील शब्द, मतदाता जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं होती रही शर्मशार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो