scriptसर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पटवारियों को दी जाती थी ये धमकी, हटाए गए तहसीलदार व एसडीएम | Removed Tehsildar and SDM | Patrika News
जांजगीर चंपा

सर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पटवारियों को दी जाती थी ये धमकी, हटाए गए तहसीलदार व एसडीएम

Removed Tehsildar and SDM: डभरा के प्रभारी तहसीलदार केके लहरे को हटाने के लिए राजस्व पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया था। वे तहसीलदार को हटाने लामबंद हो गए थे। प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से लिया और शनिवार को तहसीलदार व एसडीएम दोनों को वहां से हटा दिया है। इनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।

जांजगीर चंपाOct 12, 2019 / 01:33 pm

Vasudev Yadav

सर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पटवारियों को दी जाती थी ये धमकी, हटाए गए तहसीलदार व एसडीएम

सर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पटवारियों को दी जाती थी ये धमकी, हटाए गए तहसीलदार व एसडीएम

जांजगीर-चांपा. शुक्रवार को पटवारियों ने काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए थे। पटवारियों का आरोप था कि तहसीलदार के द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। पटवारियों से आए दिन शराब व पैसे की मांग की जाती है। जरूरतों की पूर्ति नहीं होने पर उनके द्वारा गाली गलौज भी की जाती हैै। इतना ही नहीं उनकी सर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने की धमकी दी जाती है। इन सभी बातों को लेकर पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दिए थे।
यह भी पढ़ें
प्रेमनगर में खूनी झड़प का वीडियो हुआ वायरल, एक युवक पर बरस रही लाठियां, वीडियो देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इसके बाद कलेक्टर हरकत में आए और तहसीलदार केके लहरे को डभरा से मालखरौदा भेज दिया है। वहीं सक्ती के तहसीलदार भोजकुमार डहरिया को डभरा में पदस्थ किया गया हैै। इसी तरह डभरा के एसडीएम अनुपम तिवारी को पामगढ़ पदस्थ किया गया है। वहीं पामगढ़ के एसडीएम रामप्रसाद आचला को डभरा भेजा गया है। तहसीलदार एवं एसडीएम के हटाए जाने के बाद पटवारियों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

Home / Janjgir Champa / सर्विस बुक में नकारात्मक कार्रवाई करने के साथ ही पटवारियों को दी जाती थी ये धमकी, हटाए गए तहसीलदार व एसडीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो