scriptशादी की खबर हुई तो समाज ने कर दिया बहिष्कार, बतौर जुर्माना वसूल लिए 78 हजार, फिर भी वसूली थी जारी, तंग आकर इंजीनियर ने ये किया… | Social exclusion case | Patrika News
जांजगीर चंपा

शादी की खबर हुई तो समाज ने कर दिया बहिष्कार, बतौर जुर्माना वसूल लिए 78 हजार, फिर भी वसूली थी जारी, तंग आकर इंजीनियर ने ये किया…

सामाजिक बहिष्कार (Social exclusion) का दंश झेल रहे इंजीनियर की रिपोर्ट पर नवागढ़ पुलिस ने 27 समाज कंटकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम मिस्दा की है। जहां मिस्दा निवासी महंत युवक ने साहू लड़की से शादी करने के बाद समाज कंटकों से जुर्माना भरते हुए परेशान था। आखिरकार उसने मामले की रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज कराई थी।

जांजगीर चंपाJul 06, 2019 / 12:23 pm

Vasudev Yadav

शादी की खबर हुई तो समाज ने कर दिया बहिष्कार, बतौर जुर्माना वसूल लिए 78 हजार, फिर भी वसूली थी जारी, तंग आकर इंजीनियर ने ये किया...

शादी की खबर हुई तो समाज ने कर दिया बहिष्कार, बतौर जुर्माना वसूल लिए 78 हजार, फिर भी वसूली थी जारी, तंग आकर इंजीनियर ने ये किया…

जांजगीर-चांपा. नवागढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि महंत निवासी इंजीनियर धरम दास महंत को एक साहू लड़की से प्रेम हो गया था कुछ दिन पहले उन्होंने उससे शादी कर ली। शादी करने की खबर समाज के लोगों को हुई। सामाजिक बहिष्कार (Social exclusion) कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने बैठकों का आयोजन कर जुर्माने के रूप में कई किस्तों में 20-20 हजार रुपए कर 78 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। इसके बाद भी उससे बतौर जुर्माने के रूप में वसूली जारी थी। जिससे तंग आकर इंजीनियर धरम दास ने मामले की रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज करा दी।
यह भी पढ़ें
चौपाटी में युवक को चाकू घोंपने वाला आरोपी कोर्ट में किया समर्पण, दो अभी भी फरार

नवागढ़ पुलिस ने समाज के मुखिया मिस्दा निवासी फिरन दास, द्वारिका, जागेश्वर, पुनीदास, रामेश्वर दास दयालु सहित 27 लोगों के खिलाफ धारा 384, 34, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 7 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो