जशपुर नगर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जशपुर विधायक के निवास का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन: मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत खोला मोर्चा

2 min read
जशपुर बस स्टैंड में आमसभा को संबोधित करते कृष्ण कुमार राय।

जशपुरनगर. बुधवार को जशपुर विधानसभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय के नेतृत्व में मोर आवास-मोर अधिकार, अभियान कार्यक्रम के तहत, जशपुर विधायक विनय भगत के सन्ना रोड स्थित निवास का घेराव कार्यक्रम किया गया, जिसमें जनता का भारी समर्थन मिला। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दो, यह हमारा अधिकार है। जिला मुख्यालय जशपुर में बस स्टैंड में आयोजित भाजपा के आमसभा के बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता, आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ बस स्टैंड से रैली निकाल कर विधायक निवास को घेरने पहुंचे। जहां पुलिस प्रशासन ने बेरिकेट्स लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया, जहां पर कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों ने भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विधायक निवास घेराव से पहले बस स्टैंड में आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज में गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों के सिर से उनकी छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया, पर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नहीं देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। राज्य के वंचित हितग्राहियों को उनका आवास मिलने तक भारतीय जनता पार्टी वंचितों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।

आवास आवंटन की दिशा में काम नहीं करने के आरोप - विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबों को आवास आवंटित नहीं कर सकते, ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपने आर्थिक मॉडल का ढोल पीटते रहते हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जाएं और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाए, हमें उनके सपनों को पूरा करना है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार इनके सपने को कुचल रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने सरकार की नाकामियों को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने गरीब की परेशानियों को महसूस किया उनके लिए पक्के मकान हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महती योजना लाई मगर राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित कांग्रेस पार्टी और उसके नेता गरीब का नुकसान कर रहे हैं। केवल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल छोडक़र बाकी पूरे देश में इस योजना ने करोड़ो परिवार को लाभांवित किया, प्रदेश की भूपेश सरकार पहले भी केंद्र की योजनाओं पर अपने राजनीतिक दुराग्रह का प्रदर्शन कर चुकी है।

Published on:
23 Feb 2023 12:01 am
Also Read
View All

अगली खबर