जशपुर नगर

भाजपा के पूर्व सांसद व अजजा आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस पोस्ट से मचा बवाल

Viral post: पूर्व भाजपा सांसद (BJP MP) और अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय के निजी सचिव (Personal secretary) ने कहा फर्जी है पोस्ट, पुलिस (Police) से करेंगे मामले की शिकायत

जशपुर नगरMay 18, 2022 / 07:12 am

rampravesh vishwakarma

NandKumar Sai with PM

जशपुरनगर. Viral Post: भाजपा के पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दकुमार साय की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया में चल रहे एक पोस्ट (Post on social media) ने भाजपा के अंदर एक बार फिर से खलबली मचा दी है। पोस्ट वायरल होने के बाद साय के निज सचिव की ओर से बयान आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह पोस्ट फर्जी है, पूर्व सांसद (Former BJP MP) द्वारा ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है। हम इस मामले की शिकायत एसपी से कर मामले की जांच की मांग करेंगे। इधर पूर्व सांसद का भी कहना है कि उन्होंने ऐसा कथन पोस्ट नहीं किया है।

भाजपा के पूर्व सांसद की फोटो के साथ सोशल मीडिया में वायरल (Viral post) हो रहे पोस्ट में नन्द कुमार साय के हवाले से लिखा गया है कि वह बहुत जल्द भाजपा छोडऩे वाले है क्योंकि भाजपा परदेशिया बाहुल्य लोगों की पार्टी है।
इस पार्टी ने उनके साथ तो अन्याय किया ही किया, उनके साथ के लोगों को भी संवैधानिक हक व अधिकार से दूर रखा गया। पोस्ट की शुरुआती लाइन में यह लिखा है कि अगर 2023 में भाजपा की सरकार बनी तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

एसपी ने 21 पुलिस ऑफिसरों का किया ट्रांसफर तो नाराज हो गए 2 विधायक, कहा- हमसे पूछा क्यों नहीं


मैंने नहीं लिखा ऐसा पोस्ट
इस संबंध में नन्दकुमार साय की ओर से बताया जा रहा है कि जिसने भी नन्दकुमार साय के फोटो के साथ इस कथन को पोस्ट किया है वह उसके खुद से गढ़ी हुई बातें हैं, उनके द्वारा न तो ऐसा किसी मीडिया को बयान दिया गया है न कि सोशल मीडिया में उनके द्वारा कोई ऐसा पोस्ट किया है।

यूपी से लाया गया था अवैध हरा सोना, डीएफओ ने की कार्रवाई तो ट्रांसपोर्टरों ने कर दी पत्रकार की पिटाई, कार में भी तोडफ़ोड़


एसपी से करेंगे शिकायत
नन्दकुमार साय के निज सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया (Social media) में वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है। इस मामले की शिकायत करने वह जशपुर एसपी के पास जा रहे है। इस पोस्ट के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच कराने की मांग की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.