scriptआदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे ढाई हजार पुलिसकर्मी | pm will address on 11 feb in jhabua | Patrika News
झाबुआ

आदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे ढाई हजार पुलिसकर्मी

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ के गोपालपुरा हवाई पट्टी क्षेत्र में आयोजित प्रदेश के सबसे बड़े जनजाति सम्मेलन में शामिल होंगे

झाबुआFeb 10, 2024 / 12:59 am

binod singh

आदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे ढाई हजार पुलिसकर्मी

आदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे ढाई हजार पुलिसकर्मी

– भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी पहुंचे झाबुआ, केबिनेट मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन किया

– व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पहुचेंगे झाबुआ

झाबुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।यह मध्यप्रदेश का पहला सबसे बड़ा जनजाति सम्मेलन होगा। इसमें रतलाम संसदीय क्षेत्र के साथ ही सीमावर्ती जिले धार, बड़वानी व खरगोन तथा गुजरात व राजस्थान राज्य से करीब एक लाख से ज्यादा जनजाति समाज के सदस्यों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। उसी के अनुरूप ही सारे इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को आदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया गया है, जिसमें उनके जीवन परिचय का भी उल्लेख है। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कटआउट लगाए गए हैं। शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी झाबुआ पहुंच गए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्टी नेता और पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। सबके दायित्व जाने और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। इसके बाद स्थानीय प्रशासन से तैयारियों का फीडबैक लिया। मंच पर जाकर यह देखा कि जब पीएम का संबोधन होगा तो अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक नजर जाएगी या नहीं। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने एसपीजी के अधिकारियों के साथ भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। शनिवार से कार्यक्रम स्थल के पूरे सुरक्षा इंतजाम एसपीजी अपने हाथ में ले लेगी। इसके बाद किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को यहां प्रवेश नहीं दिया जाएगा।- भगवान बिरसा मुंडा से लेकर टंट्या मामा की तस्वीर
कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी जन नायकों में भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, राणा पूंजा भील, रानी दुर्गावती, रघुनाथ शाह आदि के बड़े बड़े कट आउट लगाए गए हैं। इन पर उनके जीवन परिचय का भी उल्लेख है। इन जन नायकों की तस्वीर के बीच ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है।- कई नेता कार्यक्रम स्थल पर डटे, आज सीएम भी आएंगे
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी झाबुआ पहुचेंगे। पहले वे शुक्रवार दोपहर में आने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर वन मंत्री नागरसिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, उद्योग मंत्री चेतन कश्यप, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री शिवराम घोष, भाजपा की प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, सांसद गुमानसिंह डामोर व गजेंद्र पटेल, संभागीय संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, प्रवक्ता योगेंद्र नाहर सहित प्रदेश के कई बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं।
-पीएम का दौरा निरस्त होने की उड़ी थी अफवाहगुरुवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झाबुआ दौरा रद्द होने की अफवाह उड़ गई थी। इससे हर कोई सकते में आ गया था। स्थानीय प्रशासन से लेकर भाजपा संगठन भी अलर्ट हो गया। आखिरकार शनिवार पुष्टि हुई कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यथावत है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी अपनी ओर से बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित प्रवास कार्यक्रम यथावत है। उक्त दौरे में परिवर्तन को लेकर प्रसारित की जाने वाली सूचना भ्रामक एवं तथ्यहीन है।
-ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगेंगे सुरक्षा व्यवस्था में

पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के पूरे इलाके में ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें आईपीएस स्तर के 10 अधिकारी और 12 एडिशनल एसपी भी शामिल है। इसके अलावा 30 एसडीओपी और फिर अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे। 6 बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाॅड भी तैनात किए गए हैं। 2 एंटी ड्रोन टीम भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। शुक्रवार को सभी टीमों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई। निर्धारित समय पर वे अपने अपने पॉइंट पर तैनात हो जाएंगे।

Hindi News/ Jhabua / आदिवासी जननायकों की तस्वीर से सजाया कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे ढाई हजार पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो