scriptवाहन पार्किंग के बाद दस फीट की सड़क रह जाती है चार फीट | Ten feet of road remains four feet after parking the vehicle | Patrika News
झाबुआ

वाहन पार्किंग के बाद दस फीट की सड़क रह जाती है चार फीट

बैंकों में वाहनों की पार्किंग सड़क पर करते हैं, सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक बाजार में हर 10 मिनट में जाम लगता है

झाबुआDec 13, 2019 / 06:14 pm

kashiram jatav

वाहन पार्किंग के बाद दस फीट की सड़क रह जाती है चार फीट

वाहन पार्किंग के बाद दस फीट की सड़क रह जाती है चार फीट

झाबुआ. बैंकों में पार्किंग नहीं होने से सड़कों पर आए दिन जाम लगता है। शहर में सेवा दे रहे तमाम बैंकों में प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। बैंक के बाहर वाहनों के जमघट एवं शहर में घुसने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों पर वाहन चलने की जगह रेंगने को मजबूर हो रहे हैं। आजाद चौक , कॉलेज मार्ग, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग पर आए दिन जाम में फंसे लोग यातायात को कोस कर अपना गुस्सा शांत कर लेते हैं। जिम्मेदार अधिकारी कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लेते हैं। हालात प्रतिदिन एकजैसे बने रहते हैं।
अधिकतर बैंक शहर के प्रमुख मार्ग पर सेवा दे रहे हैं। यहां पहुंचे ग्राहक अपने वाहनों की पार्किंग सड़क पर करते हैं। सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक बाजार में हर 10 मिनट में जाम लगता है। सीसीबी, कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक कॉलेज मार्ग पर सेवाएं दे रही है। यहां भी रोज वाहन आमने-सामने फंस जाते हैं। देरतक जाम लगता है। स्कूल कॉलेज के वाहन में बैठे विद्यार्थी एवं स्टाफ अक्सर जाम में समय बर्बाद होने से परेशान रहते हैं। राजवाड़े के अंदर बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक एक दूसरे के ठीक सामने होने की वजह से पहले से ही सड़क के दोनों तरफ वाहन पार्किंग के बाद दस फीट चौड़ी सड़क चार फीट की रह जाती है। यहां पैदल चलने वालों को भी निकलने का रास्ता नहीं रहता। राजवाड़े के अंदर सोसाइटी में रहने वाले रहवासी ट्रैफिक समस्या की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। बीओबी, आईसीआईसीआई, एक्स्सि, विजया, आईडीबीआई, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक , बंधन बैंक कहीं भी पार्किंग नहीं हैं। जहां- जहां यह बैंक सेवाएं दे रही हैं। वहां के रहवासी बेतरतीब पार्किंग से परेशान होकर अधिकारियों से गुहार लगाते थक गए फिर भी समस्या जस की तस रही।

Home / Jhabua / वाहन पार्किंग के बाद दस फीट की सड़क रह जाती है चार फीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो