scriptकोतवाली टीम ने नाइट कांबिग गश्त में दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा | warranty arrested | Patrika News
झाबुआ

कोतवाली टीम ने नाइट कांबिग गश्त में दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा

एक 5 साल से तो दूसरा 4 साल से फरार चल रहा थाएक अन्य आरोपी को भी पकडऩे में मिली सफलता

झाबुआMay 24, 2022 / 01:06 am

binod singh

कोतवाली टीम ने नाइट कांबिग गश्त में दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा

कोतवाली टीम ने नाइट कांबिग गश्त में दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा

झाबुआ. झाबुआ पुलिस को नाइट कांबिग गस्त के दौरान बड़ी सफलता मिली है। रात भर पुलिस ने कस्बा और देहात में कई स्थानों पर दबिश दी, जिसमे दो फरार स्थाई वारंटियों को धर दबोचा है। एक वर्ष 2017 तो दूसरा 2018 से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कल्लू पिता खुरभान भाबर जो 2018 से फरार था एवं हुरजी पिता जानू मेडा जो वर्ष 2017 से पुलिस से बचता फिर रहा था । रविवार रात को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटियों को टीम ने अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकडा । वहीं निगरानी व गुण्डे- बदमाशों को चेक किया गया ।एक अन्य आरोपी को भी पकडऩे में सफलता मिली।
कोतवाली टी आई संजय रावत ने बताया कि दबीश में 2018 के एक मामले में फरार स्थाई वारंटी कल्लु पिता खुरबान भाबर निवासी आमलीफलिया जो वर्ष 2018 से ही फरार था , न्यायालय झाबुआ ने स्थाई वारंट जारी किया था ,उसे ग्राम आमलीफलिया से टीम ने दबिश देकर पकडा । वहीं ग्राम बाटीयाबयडी में वर्ष 2017 के एक मामले में धारा 325,426,34 भादवि. के स्थाई वारंट में गिरफ्तार संजय उर्फ संजु पिता मैथला डामोर निवासी ग्राम बाटीयाबयडी को पकड़ा है। न्यायालय झाबुआ ने आरोपी का वारंट जारी किया था ,जिसको ग्राम बाटीयाबयडी से टीम द्वारा तलाश कर घेराबंदी कर पकडा । ग्राम रेतालुन्जा में दबिश के दौरान 2017 के मामले में धारा 294,323,506 भादवि. का आरोपी स्थाई वारंटी हुरजी पिता जानु मेडा निवासी रेतालुन्जा को भी पकड़ा है।पुलिस इन दिनों अपराधियों को पकडऩे के लिए रात में गश्त लगा रही है। पिछले दिनों कई घटनाएं होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे।

Home / Jhabua / कोतवाली टीम ने नाइट कांबिग गश्त में दो स्थाई वारंटियों को पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो